प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से आनलाइन सम्बोधन किया !
प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज चन्द्रशेखर उत्तरआजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा ‘किसान उत्पादक संगठन: आवश्यकता, अवसर, चुनौतियां एवं क्रियान्वयन’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार को राजभवन से आनलाइन सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को उन्नत कृषि तकनीकी की जानकारी एवं विपणन की उचित व्यवस्था सुलभ कराकर उनकी आय में वृद्धि की जा सकती है।
राज्यपाल ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्रों में तैनात वैज्ञानिक किसान उत्पादक संगठन के लाभ एवं सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों का प्रचार-प्रसार ग्रामीण अंचलों तक पहंुचायें, जिससे अधिक से अधिक कृषक बन्धु अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कृषि आय को दुगुनी कर सकें और उनका जीवन खुशहाल बन सके।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !