गाजियाबाद में गला काटकर फाइनेंसर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जुर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. यहां गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक फाइनेंसर की गला काटकर हत्या कर दी और शव नाले में फेंककर फरार हो गए.
आशंका जताई जा रही है कि फाइनेंसर की हत्या लूट और रंजिश के चलते की गई है. शुक्रवार सुबह लोगों ने मृतक के शव को देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे बागेश नाम के शख्स का शव अपने घर से कुछ ही दूरी पर बरामद हुआ, वहां स्कूटी भी मिली. बागेश फाइनेंस और प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की है.
परिवार ने पड़ोसी पर जताया शक
बागेश के परिवार ने सोनू नामक पड़ोस में रहने वाले एक लड़के पर हत्या संदेह जताया है. कुछ दिन पहले बागेश का उससे विवाद हुआ था, पुलिस फिलहाल घटना की जांच में जुटी है. उसके परिवार का कहना है कि वह फाइनेंस का काम था जिसकी वजह से उसके पास हर समय काफी ज्यादा पैसे रहते थे, लेकिन हत्या के बाद उसके पास पैसे नहीं मिले जिसके चलते उन्होंने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई.
गले पर मिले चोट के निशान
इस पूरे मामले में गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना सिहानी गेट इलाके की नंद ग्राम कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा एक शख्स की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो उसकी शिनाख्त पास में ही रहने वाले 35 वर्षीय बागेश के रूप में हुई. बागेश के गले पर चोट के निशान भी मिले है. फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इलाके के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.