Bareilly news : दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल वालों ने बहू को घर से निकाला
बरेली शीतल पुत्री लाल सिंह मोहल्ला बाकरगंज , वाल्मीकी बस्ती थाना किला निवासी ने ससुराल वालों के खिलाफ आरोप लगाते हुए एसएससी कार्यालय में एक शिकायती पत्र दिया ।
शीतल ने बताया मेरा विवाह विपिन कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी जोगी नवादा बनखन्डी नाथ मन्दिर , थाना बारादरी जिला बरेली के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 04 मार्च 2016 को हुआ था । शीतल के विवाह में शीतल के मायके वालों ने शीतल के ससुरालीजन को एक अल्टो 800 कार , डायमन्ड रिंग , सोने चांदी के जेवरात , नकद रूपये घरेलू सामान आदि दिया था और प्रार्थिनी को स्त्री धन देकर विदा किया था । परन्तु प्रार्थिनी के ससुरालीजन पति विपिन कुमार , राधा देवी व जेठ राजीव कुमार देवर संजीव कुमार , ननद प्रतिमा पत्नी हरिनन्दन निवासी धर्मशाला लाईन निकट सोल्जर बोर्ड पिथौरागढ व ननद मोनिका पत्नी अनिल कुमार निवासी पराग फैक्ट्री के पास बदायू रोड बरेली प्रार्थिनी के विवाह में मिले सामान से खुश नहीं हुए और प्रार्थिनी से दहेज में रू 5 लाख नकद की मांग करने लगे और दहेज की मांग को लेकर प्रार्थिनी के साथ मारपीट करने लगे , प्रार्थिनी को भूखा प्यासा व दवा इत्यादि से तंग व परेशान करने लगे तथा प्रार्थिनी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे । वर्ष 2019 में प्रार्थिनी ने एक पुत्र विवांश को व वर्ष 2020 में एक पुत्री श्रीयांशी को जन्म दिया जिसका सारा खर्चा प्रार्थिनी के मायके वालो ने उठाया । पुत्री के जन्म के बाद प्रार्थिनी के ससुराल वालों का व्यवहार प्रार्थिनी के प्रति अत्याधिक क्रूर हो गया और प्रार्थिनी के ससुरालवालों ने दिनांक 25 नबम्बर 2020 को उपरोक्त दहेज की मांग को लेकर प्रार्थिनी को बुरी तरह मारपीट कर केवल पहने हुए कपड़ो में घर से निकाल दिया । प्रार्थिनी भविष्य में सब कुछ ठीक होने की आशा से अपने ससुरालीजन की प्रताड़ना को सहती रही परन्तु प्रार्थिनी के ससुरालीजन उक्त दहेज की मांग के बिना प्रार्थिनी को अपने घर रखने को तैयार नहीं हुए दिनांक 26.01.2022 को समय लगभग 8:00 बजे रात प्रार्थिनी के ससुरालीजन पति विपिन कुमार , सास राधा देवी , जेठ राजीव कुमार व देवर संजीव कुमार व ननद मोनिका एक राय होकर प्रार्थिनी के मायके आये और उक्त दहेज की पुनः मांग की और प्रार्थिनी के मना करने पर प्रार्थिनी के साथ आमादा फॅसाद करते हुए प्रार्थिनी को माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियाँ दी , प्रार्थिनी का गला दबाकर जान लेने की कोशिश की तभी प्रार्थिनी के मायके वाले जो बाहर गये थे अचानक आ गये और प्रार्थिनी को बचाया उक्त ससुरालीजन ने जाते – जाते प्रार्थिनी को धमकी दी यदि प्रार्थिनी ने उक्त दहेज की मांग पूरी नहीं की तो प्रार्थिनी को आग लगाकर मार दिया जायेगा ।