कौन है IAS पूजा सिंघल , एक पति को छोड़ा फिर दुसरे से रचाई शादी , फिर करोडो की हेरा फेरी
वसे आए दिन किसी अफसर के घर करोड़ो का धन मिलता है , और ओ खबर देखते देखते वायरल भी हो जाती है . हो भी क्यों न क्योकि इतना पैसा आम इन्सान की कोसो दूर है इसलिए जनता देख कर ही मन बहला लेती है .
आज बात फिर एक अफसर की जिसने इतनी सम्पति कमाई की देखने वालो की तो होश ही उड़ गए जी हाँ हम बात कर रहे है चर्चित और जनता का पैसा चूसने वाली लेडी आइएएस पूजा सिंघल झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड खत्म हो गई है. सुबह से जारी छापेमारी में IAS पूजा सिंघल के करीबी चार्टर्ड एकाउंट के दिल्ली के ठिकाने से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है. ED ने 18 लोकेशन पर छापेमारी की. अभी भी कुछ लोकेशन पर ED के अधिकारी मौजूद हैं. ED ने रांची स्थित एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां छापेमारी के दौरान कुल 19 करोड़ 31 लाख रुपये जब्त किए. झारखंड कैडर की IAS अधिकारी पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां से हुई इस कार्रवाई के दौरान महत्वपूर्ण सबूत और दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
पूजा सिंघल के पहले पति झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार थे। लगभग 12 वर्ष पहले पारिवारिक विवाद के बाद दोनों का तलाक हो गया। उसके बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक झा नामक युवक से शादी कर ली। अभिषेक झा पल्स अस्पताल का संचालन करते हैं। पूजा सिंघल के दूसरे पति अभिषेक झा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है। वहां भी पूजा सिंघल खूब चर्चा में हैं। अभिषेक झा का घर मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा इलाके में है। इस पैतृक घर के अलावा मुजफ्फरपुर शहर के एक अन्य मोहल्ले में भी ईडी ने छापेमारी की है। यह दूसरा घर अभिषेक झा की बहन अमिता झा का बताया जा रहा है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी पूजा सिंघल ने इस वर्ष जो वार्षिक आय-व्यय का ब्योरा जमा किया है, उसके अनुसार रांची से लेकर कोलकाता तक उनके पास अचल संपत्ति है। कोलकाता के राजारहाट में 2008-09 में 30 लाख के घर से हर वर्ष पूर्व पति राहुल पुरवार के साथ संयुक्त रूप से छह लाख रुपये किराए के तौर कमाई होती है। रांची के सुकुरहुटु में सिविल सर्विस आफिसर्स को-आपरेटिव सोसाइटी में वर्ष 2008-09 में 78 हजार वर्ग फीट भूखंड स्वयं के नाम से खरीदा, जिसकी उस वक्त कीमत 88 हजार रुपये थी।