घर में बने टॉयलेट की टंकी में छुपाया गया था खुशबू का शव ,नमक डाल कर शव गलाने की की गई थी कोशिश

kh@

जमुई-सोनो:-7 अप्रैल से गायब खुशबू का कोई पता ही नहीं चल रहा था,इधर खुशबू की खोज में ग्रामीण वो छात्राएं लगातार प्रदर्शन कर रहे थे तो उधर पुलिस को भी इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लग रही थी।खुशबू के गायब होने के बाद उसके फुफेरे भाई गोपाल तमोली फरार हो गया था जिसे दो दिन पहले ग्रामीणों के दबाव पर पुलिस ने चकाई से गिरफ्तार किया था।लेकिन गिरफ्तार गोपाल से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।गोपाल सिर्फ एक ही बात कहता दिख रहा था कि खुशबू घर से भाग गई है।खुशबू के बरामदगी में पुलिस के सारे दावे भी फेल साबित होते दिख रहे थे।लेकिन अचानक गोपाल से पूछ-ताछ के दौरान सोमवार की अहले सुबह खुशबू के मामले में एक नया मोड़ आया और पुलिस को खुशबू के शव की भनक लग गई।

khushbu

ग्रामीणों का शक बन गया हक़ीक़त-

जब से खुशबू के गायब होने का मामला सामने आया था तब से ग्रामीण और छात्राएं एक ही बात पर अड़ी थी कि खुशबू को उसके फुफेरे भाई गोपाल तमोली ने पैसों की खातिर मार डाला है।इधर गिरफ्तार गोपाल तमोली की बातों से पुलिस भी अंधेरे में थी और दिशा से भटक कर खुशबू की तलाश की जा रही थी।लेकिन ग्रामीण अड़े थे और गोपाल पर हत्या का आरोप भी लगा रहे थे।और ग्रामीणों की जद्दोजहद से आखिरकार ग्रामीणों की बात सही निकली।पुलिस ने सोमवार की सुबह खुशबु के शव को घर में बने संडास की टँकी से बरामद कर लिया है। इसे लेकर गुरुवार को सोनो बाजार स्थित खुशबू के फुफेरे भाई गोपाल तमोली के घर पर दिन भर पुलिस एवं ग्रामीण खुशबू की बरामदगी को ले हाथ पैर मारते रहे। वहीं शुक्रवार को भी उस की बरामदगी को लेकर उसके साथी एवं आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ फुफेरे भाई गोपाल तमोली की अविलंब गिरफ्तारी एवं गायब खुशबू की बरामदगी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

@

*दो दिनों पहले हुई थी गोपाल की गिरफ्तारी-

गोपाल तमोली की गिरफ्तारी के बाद एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया था कि गिरफ्तार गोपाल से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की है पर उसनें खुशबू की हत्या कर लाश गायब करने की बात नहीं कबूली।आगे एसडीपीओ ने बताया कि टेक्निकल सेल की सहायता से गोपाल के मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है। लेकिन पुलिस का यह दावा भी फेल हो गया।और खुशबु का शव गोपाल के घर के संडास की टँकी से बरामद किया गया।
आगे उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद से गोपाल सिर्फ एक ही बात बोलता रहा है कि खुशबू घर से भाग गई है।गोपाल का कहना था कि वह पहले भी दो तीन बार घर से भाग चुकी है तथा पुनः वापस लौट आती थी।

खुशबू का गाँव के ही किसी लड़के से चल रहा था अफेयर-

आगे खुशबू के फुफेरे भाई गोपाल ने बताया कि खुशबू का किसी लड़के के साथ अफेयर चल रहा था जिसकी जानकारी होने पर उसे हमेशा डाँट-फटकार लगाता था।उसके बाद विगत पांच अप्रैल को उसके पास से एक मोबाइल मिला था, जिसको लेकर डांट फटकार की गई थी और उसके मोबाइल को उससे छीनकर सिमकार्ड को तोड़ दिया गया था। इसी बात को लेकर वह उस दिन घर से गायब हो गई पर शाम को पुनः वापस लौट आयी। शुक्रवार को घर पर ही रही पर अचानक शनिवार 7 अप्रैल को सुबह 6 बजे के आसपास वह गायब हो गयी।पुलिस को इस कहानी पर यकीन हो गया था लेकिन ग्रामीण इस बात को मानने को तैयार नहीं थे।आखिरकार ग्रामीणों ने खुशबु के शव को ढूंढ लिया।

*खुशबू के शव को छुपाने के लिए गोपाल ने चुना था सेफ जगह-

इधर जब पुलिस ने खुशबू के शव को बरामद किया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने गोपाल के घर और थाने को घेर लिया।पुलिस की पूछ-ताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए गोपाल ने बताया कि जब खुशबू के पास मोबाइल होने की खबर हुई तो खुशबू से। मोबाइल छीनकर सीम को तोड़ दिया और गुस्से में आकर पीटा जिससे अचानक खुशबू की मृत्यु हो गयी थी जिसे देख गोपाल डर गया था और आनन-फानन में खुशबू की शव को छुपाने के लिए घर में बने संडास में डाल कर अच्छी तरह से छिपा दिया।वहीं जब पुलिस गोपाल के घर शव को निकालने पहुंची तो देखा कि संडास में बालू भरा हुआ है जब बालू को हटाया गया तो शव को गलाने के लिए बहुत सारा नामक खुशबू की लाश के ऊपर रखा हुआ था।जिसे 9 दिनों बाद मिली शव सड़ गई थी और शव से बदबू भी आ रही थी।

इधर खुशबू की शव को पुलिस ने घर मे बने संडास से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं ग्रामीणों ने गोपाल के घर को घेर रखा है और आक्रोशित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: