दहेज़ की खातिर महिला को ज़िंदा जलाया मौत
बरेली-थाना कादरचौक के गांव गमुइया की मोहम्मद बी को उसके पति इसरार, देवर बबलू, नन्द शवाना आदि ने मिटटी का तेल डालकर आग लगा दी | मैके बालो को पता चला, तो बदायू के सरकारी अस्पताल में भर्ती थी पुलिस ने भर्ती कराया मोहम्मद बी की हालत गम्भीर थी बदायू से बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया इलाज के दौरान मौत हो गई मोहम्मद बी की शादी को एक साल हुए थे, तभी से बाइक अपाची फ्रिज वाशिंग मशीन की मांग करते थे और मोहम्मद बी के साथ मारपीट करते थे परिजनों ने तहरीर देकर मुकदमा लिखवा दिया है |