बेख़ौफ़ बदमाशों का कारनामा, दुकान में घुसकर व्यापारी समेत दो को पीटा, छीनी नकदी
सुल्तानपुर : असलहे से लैश बदमाशों का कारनामा, दुकान में घुसकर व्यापारी समेत दो को जमकर पीटा। विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी। पीड़ित दुकानदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजवाया अस्पताल।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौंसा चौराहे पर स्थित वर्मा पराग डेयरी से जुड़ा मामला। सोमवार की रात करीब दस बजे दुकान पर सिगरेट खरीदने के बहाने पहुंचे थे बदमाश। बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, जाते वक्त व्यापारी से तीस हजार रुपये भी छीन ले गए बदमाश। बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस फोर्स के साथ रात भर पेट्रोलिंग करते रहे जयसिंहपुर के नवागत कोतवाल, कड़ी मशक्कत के बाद भी बदमाशों का नही लग सका सुराग। कोतवाल अनिल सिंह के मुताबिक मारपीट की हुई घटना। क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर डॉ राधेश्याम बोले, प्रथम दृष्टया लेन-देन का बताया जा रहा विवाद।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !