भू माफिया के आगे लाचार पुलिस व प्रशासन,कैसे होगी भू माफिया अजहरूल हसन पर कार्यवाही

तकरीबन 6 महीने से चल रहा जमीनी विवाद जो कि मौजूदा ग्राम सभा अमहट गाटा संख्या 364 जिसमें दीवानी न्यायालय वा ADME द्वारा स्थगन आदेश किया गया है जिसमें कोई भी निर्माण ना हो फिर भी गोराबारिक निवासी अजहरूल हसन उर्फ चुनोडी. सफदर आगा शहजान आगा तकि व जकी नफीस उल आदि द्वारा घिर्राऊ हौसिला राकेश मौर्या रघुवीर मनीराम गुड्डू हीरालाल आदि द्वारा के मकान का दीवानी न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करते हुए पुलिस के मना करने के बावजूद भी मकान का निर्माण करा रहे हैं

नाजिम अली के पुत्र हसन मेहंदी व आसिफ हुसैन द्वारा तकरीबन 10 बार डायल 112 करके बुलाया गया वह पांच से छह बार अमहट चौकी प्रभारी द्वारा काम बंद कराया गया जिसमें एक बार 151 का चालान भी हुआ फिर भी काम नहीं रुक रहा है सवाल यह है कि भू माफियाओं द्वारा पुलिस व अधिकारियों को खरीद लिया गया है या की पुलिस भू माफिया के सामने कमजोर दिख रही है इस मामले की जानकारी जिला अधिकारी रवीश गुप्ता एसडीएम रामजीलाल सी आर ओ शमशाद हुसैन मौजूदा सीओ व पूर्व में रहे कोतवाल संदीप राय के संज्ञान में मामला होते हुए भी भू माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई आपको बताते चलें कि भूमाफिया अजहरूल हसन गोराबारिक में सेनानी बिहार में बने सरकारी गोदाम को तोड़कर ईट व सरिया को बेच डाला जिसमे इनके खिलाफ मुकदमा अयोध्या न्यायालय में विचारधीन है वहीं दूसरी तरफ कृष्ण चंद्र निवासी रुद्रनगर मजरे करौंदिया की जमीन को जो कि उनकी पुत्री सीमा श्रीवास्तव पत्नी अजीत कुमार के नाम की जमीन को फर्जी तरीके से तुलसी राम s/0 सूर्यपाल बैजनाथ संकर सोमनाथ आदि के नाम करवा दिया जिसकी प्रति जिलाधिकारी महोदय को दी जा चुकी है यह इतने दबंग हैं कि स्टे की जमीन पर खड़े होकर के काम करवाते हैं और हसन में हिंदी खान वा आसिफ हुसैन को जान से मारने की धमकी देते हैं आखिर क्या वजह है कि पुलिस भूमाफिया अजहरूल हसन के खिलाफ कार्यवाही करने से पीछे हट जाती है हाल में गाटा संख्या 365 जो कि खलिहान है जिसमें जबरन अजहरूल हसन द्वारा रोड बनवाया गया है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है

 

 

सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: