आज एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस इज्ज़तनगर मंडल तथा कारखाना मंडल पदाधिकारियो द्घारा संयुक्त रूप से आगामी मान्यता चुनावो की तैयारी

आज एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस इज्ज़तनगर मंडल तथा कारखाना मंडल पदाधिकारियो द्घारा संयुक्त रूप से आगामी मान्यता चुनावो की तैयारी के क्रम में मुख्यालय स्थित सभी कार्यालयों में रेल कर्मचारियों से मिलकर एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस के साथ जुड़ने की अपील की गई .

आज विश्व योग दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं को “वेहतर स्वास्थ्य और तनाव मुक्त जीवन” विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मंडल मंत्री कारखाना रजनीश तिवारी ने योग के फायदे गिनाते हुए सभी से दैनिक जीवन में योग को महत्व देने की अपील की।

उन्होंने पृशासन से तनाव में कार्य कर रहे संरक्षा से जुड़े सभी रेल करमचारियो को योग के लिए स्पेशल कैम्प. लगाकर विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करते हुए कम से कम एक सप्ताह के लिए स्पेयर करने की मांग की।

रेल कर्मचारियों के लिए मंडल चिकित्सालय मे वेहतर सुविधाओं की मांग करते हुए ओ पी डी सहित सभी वार्डो मे आर ओ वाटर सुविधा देने, महिलाओं के लिए पुरुष ड्रेसर की जगह महिला ड्रेसर की नियुक्ति ,गुणवत्तापूर्ण दवाओं की आपूर्ति, सभी रोगों से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरो की नियुक्ति ,सभी प्रकार की जांचों की कैशलेस सुविधा सहित देश के सभी प्रमुख अस्पतालों को त्वरित रेफर करने की मांग भी की गई।


अघ्यक्ष कारखाना भजनलाल ने रेलवे अस्पताल कैन्टीन का आधुनिकीकरण व विस्तार व मैन गेट के पास वेहतरीन पार्क व अस्पताल के सौंदर्यकरण की मांग रखी।
मंडल अध्यक्ष कौशर ने कहा के रेल करमचारियो की समस्याओं को फास्ट ट्रैक स्तर पर हल किया जाए, यह सर्वाधिक महत्वपूर्ण मानव संसाधन है जिनके पृयासो से ही वेहतरीन आउट पुट मिल सकता है।

अन्य वक्ताओं मे वी के कटियार, मनोज श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, विनीत सक्सेना, नवीन शर्मा ,अनवरुल हसन, विवेक आनंद, चेतराम, गोविंद विष्ट आदि पृमुख रहे।
इस दौरान सर्व संम्मति से मंडल मंत्री कारखाना रजनीश तिवारी को पूूरे मंडल के चुनाव प्रचार एवम जनसंपर्क प्रकोष्ठ का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया.

आपसे अनुरोध है कि कृपया ध्यान से इसे प्रकाशित करने का कष्ट कीजिएगा,
आभारी रहूँगा।
सादर।
विवेक मिश्रा,
मंडल मंत्री,एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस, इज्जतनगर मंडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: