STF-एसटीएफ उत्तर प्रदेष ने किया अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़,

*स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।*

प्रेस-नोट सं0ः 330, दिनांकः 13-11-2019

*एसटीएफ उत्तर प्रदेष ने किया अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी संख्या में अवैध तमंचें एंव असलहे बनाने के उपकरणों के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।*

दिनांकः 13-11-2019 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 की फील्ड इकाई प्रयागराज को अवैध शस्त्र बनाने की फैैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी संख्या में अवैध तमंचे एंव असलहे बनाने के उपकरणों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

सूरज यादव पुत्र हरीश चन्द्र यादव नि0 बेगम बाजार बम्हरौली थाना धूमनगंज प्रयागराज।

बरामदगीः-

1- 06 अद्द तमंचा (05 अदद 315 और 01 अदद 303 बोर)
2- 02 अदद अर्द्ध निर्मित तमंचा (बाॅडी) ।
3- 09 अद्द आरी की ब्लेड ।
4- 04 अद्द लोहे की रेती ।
5- 02 अद्द लोहे की गोलाकार रेती।
6- 03 अदद प्लास।
7- 01 अदद पेचकस।
8- 02 अदद हथौडा ।
9- 05 अदद छेनी लोहे की ।
10-01 अदद ग्रैण्डर।
11-06 अदद ग्राइण्डिंग व्हील।
12-01 अदद ड्रिल मशीन राॅड (छेद करने वाला)।
13-01 अदद तंमचा बनाने का लोहे का उपकरण ।
14-05 अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।
15-01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोंर।
16-03 अदद लोहे की कटी हुयी त्रिभुजाकार प्लेट।
17-01 अदद लोहे की रुखानी ।
18- 01 एक बण्डल लोहे का पतला कार करीब 08 मीटर ।
19- 03 अदद लोहे की स्प्रिंग।
20- 11 अदद लोहे के छोटे -बडे टुकडे।
21- 01 अदद अवैध तंमचा नाल में ग्रुब्स काटने का लोहे का उपकरण ।
22- 01 अदद लोहे की प्लेट (1.5 फीट लम्बा)
23- 01 अदद मोबाइल फोन ।
24- रुपये 120/ नगद।
श्री अभिताभ यष, पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 व श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को पुरस्कार घोषित अपराधियों, लूट व सनसनीखेज घटनाओं के अनावरण हेतु अभिसूचना संकलन एवं ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इस सम्बन्ध में श्री अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 वाराणसी/प्रयागराज के निर्देषन में श्री नीरज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक व श्री नवेन्दु कुमार, पुुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व मे एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के इसी क्रम में दिनाॅंक 13-11-2019 को उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह एंव उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम थाना सराय आकिल क्षेत्र कौशाम्बी में भ्रमणषील थी कि विष्वसनीय स्रोतों से ज्ञात हुआ कि तिलहापुर गांव का ननका उर्फ गोरे उर्फ वीरेन्द्र पासी अपने घर में ही भारी मात्रा में अवैध तमंचे बनाता है एवं बेचता हैं। आज कुछ लोग उसके पास तमन्चा खरीदने आने वाले हैं। इस सूचना पर विष्वास करते हुये, ग्राम तिल्हापुर में उक्त ननका उर्फ गोरे उर्फ वीरेन्द्र पासी घर के पास पहँुच कर छिपकर देखा गया तो अभि0 ननका उर्फ गोरे पासी के दरवाजे पर चार आदमी आपस में बातचीत कर रहे थे। एक आदमी के हाथ में दो झोले थे। मुखबिर के संकेत पर समय लगभग 11.35 बजे टीम के सभी सदस्य सुनियोजित तरीके से गिरफ्तारी के लिए आगे बढे। टीम को देखते ही चारों अभियुक्त हडबडी में इधर-उधर भागने लगे। टीम ने न्यूनतम आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए एक अभियुक्त को झोलो सहित गिरफतार कर लिया। तीन अभियुक्त संकरी गालियो और अनजान रास्ते का फायदा उठाकर फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से उपरोक्त बरामदगी हुई है।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम सूरज यादव पुत्र हरीश चन्द्र यादव निवासी बेगम बाजार, बम्हरौली थाना धूमनगंज बताते हुए बयान किया कि वह अपने साथी राज कुमार पासी पुत्र स्व0 जगन्नाथ पासी नि0 ग्राम कोटिया थाना सरायआकिल जनपद कौशाम्बी के साथ महेन्द्र पासी पुत्र स्व0 बचई पासी नि0-तिल्हापुर को साथ लेकर तमंचे खरीदने के लिये ननका उर्फ गोेरे पासी के पास आया था। ननका को पैसे दे दिये थे और माल लेने वाला ही था कि इसी बीच में टीम को देख कर ननका अपने झोलों को मेरे हाथ में देकर भाग गया। घबराहट में मै भाग नही पाया और पकड लिया गया। आगे पूछने पर अभियुक्त ने यह भी बताया कि ननका उर्फ गोरे पासी काफी हडबडी में था तथा कह रहा था कि पुलिस को इस ठिकाने के बारे में किसी ने सूचना दे दी है, इसी कारण से वह तमंचे बनाने का सारा सामान समेट कर कहीं छिपाने जा रहा है।
भागे गये अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना सराय आकिल, जनपद कौशाम्बी में मु0अ0सं0-350/19 धारा 3/5/25 आम्र्स एक्ट में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: