SSR Death Case : NCB की रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी,
SSR Death Case : NCB की रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी,
जैद, शौविक और मिरांडा का हुआ मेडिकल टेस्ट
एनसीबी ने सोमवार को जैद विलात्रा, शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा का मेडिकल टेस्ट कराया। मेडिकल टेस्ट के बाद तीनों को वापस एनसीबी ऑफिस ले आया गया है। हिरासत में हर 24 घंटे पर आरोपियों का होगा मेडिकल टेस्ट।
एनसीबी ने एक और कथित ड्रग पेडलर को हिरासत में लिया
सुशांत केस में ड्रग्स ऐंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक और कथित ड्रग पेडलर अनुज केशवानी को हिरासत में लिया है। अनुज का नाम पहले से ड्रग पेडलिंग में हिरासत में लिए गए कैजेन इब्राहिम ने पूछताछ में लिया था।
दीपेश सावंत के साथ होगी रिया से पूछताछ
रिया चक्रवर्ती से दूसरे दिन भी एनसीबी पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को रिया से दीपेश सावंत के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। बता दें कि एनसीबी ने पहले ही दावा किया है कि दीपेश सावंत एक ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है और उसके कई हाई प्रोफाइल लोगों और ड्रग सप्लायर्स से संबंध हैं।
NCB दफ्तर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती पूछताछ के लिए लगातार दूसरे दिन एनसीबी के दफ्तर पहुंच गई हैं। माना जा रहा है कि आज रिया से पूछताछ शौविक, सैमुअल और दीपेश की मौजूदगी में की जाएगी।
NCB दफ्तर के लिए निकलीं रिया चक्रवर्ती
सोमवार को एक बार फिर पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती अपने घर से एनसीबी दफ्तर के लिए निकल गई हैं। रिया से सुबह 10 बजे तक एनसीबी ऑफिस पहुंचने के लिए कहा गया है। रिया की सुरक्षा में मुंबई पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।
रिया ने कहा- घर में सुशांत के लिए ड्रग्स आया
रविवार की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने कहा कि घर में जो भी ड्रग्स आया वह केवल सुशांत सिंह राजपूत के लिए था। उन्होंने कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया। हालांकि, रिया को गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन उनके वकील सतीश मानेशिंदे का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि रिया गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं और किसी भी ब्लड टेस्ट से यह साबित हो जाएगा कि उन्होंने कभी कोई ड्रग नहीं लिया
शौविक ने भी कबूला था- सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदी
इससे पहले रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और अन्य कथित संदिग्धों ने भी कहा था कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीद की है। इस तरह से आमने-सामने पूछताछ बहुत जरूरी है। इसलिए रिया को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
एनीसीबी ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा और स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने तीनों को 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया।