बरेली कभी भी हो सकता है बडा हादसा, सो रहा नगर निगम
बरेली नगर निगम वार्ड 42 के चौधरी मोहल्ला रंगोली पैलेस बारात घर के सामने सीवर लाइन किसी भी वक्त घिर सकती है सड़क में हो गया गड्डा सड़क हो गई अन्दर से खोकली नगर आयुक्त बरेली को कई बार फोन किया लेकिन उनका फोन रिसीव नही हुआ क्षेत्र बासी परेशान कोई बड़ा हादसा हो सकता है रास्ते से निकलने बाले डर रहे है लोग , कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।