साहब प्रधान से है जान का खतरा, मुझे सिक्योरटी दी जाए।
मामला नवाबगंज के गांव बरौर का है। गरीब किसान ने उपज़िलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया मुझे वर्तमान प्रधान से जान का खतरा है।
मेरे घर मे 20 लोग घुस आए जो प्रधान के आदमी थे।और मुझ पर हमला किया किसी तरह मैं अपनी जान छुड़ा कर वहां से भागा।मेरी खाता सिर्फ इतनी थी कि मैं गांव बालो के हक़ की लड़ाई लड़ता हु।ये वात प्रधान को नागबार गुज़रती है ।इसलिए मुझ पर हमला करबा दिया।इसलिए मुझे सिक्योरटी दी जाए ।नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट

 
			 
							 
							