आपदा में सेवा को ततपर -सेवा भारती
आज वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप से बरेली में ग्रसित रोगियों की सेवा हेतु सेवा भारती बरेली महानगर एवं प्रातः स्मरणीय डॉ हेडगेवार स्मारक समिति बरेली का 30 बैड का एल वन श्रेणी का कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किया गया इसका शुभारंभ जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने किया और साथ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके गर्ग उपस्थित रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र पाल जी ने वर्चुअल शुभारंभ किया जिलाधिकारी महोदय ने सेवा भारती के इस प्रयास की सराहना की एवं बरेली को मिलने वाली सौगात का आभार भी प्रकट किया इस कोविड केयर सेंटर में 30 बेड की व्यवस्था की गई है जिस पर अभी 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है तथा स्वच्छ वातावरण ,बिस्तर, भोजन, दवा आयुष काढा, योग व्यायाम, नहाने के गर्म पानी , समुचित संख्या में शौचालय एवं स्नानागार, एंबुलेंस की व्यवस्था ,चिकित्सकों की एक बड़ी टीम और ऑनलाइन विशेषज्ञ चिकित्सक इत्यादि की व्यवस्थाओं को सीएमओ एवं डीएम ने गंभीरता से देखा कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए इसी क्रम में सीएमओ डॉक्टर गर्ग ने कहा के कोविड महामारी में संक्रमण से बाहर आने के बाद भी कुछ मरीजों को आइसोलेट करने की आवश्यकता पड़ रही है सेवा भारती से आग्रह है कि ऐसे मरीजों के लिए भी एक केंद्र प्रारंभ किया जाए जहां पर पॉजिटिव मरीज ना हो
इस आरोग्य केंद्र के प्रमुख विभाग सहसंघचालक अतुल खंडेलवाल जी ने बताया यह सभी व्यवस्था निशुल्क है और इसमें 20 बेड आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाए जा सकते हैं जिन भी रोगियों की ऑक्सीजन 90 से ऊपर है वह आवेदन कर सकते हैं आवेदन की वरीयता और चिकित्सकों के परामर्श से रोगियों को यहां पर स्थान दिया जाएगा पूरे दिन रोगियों के ऑक्सीजन पल्स बुखार बीपी शुगर इत्यादि के नापने की व्यवस्था यहां पर की गई है जो प्राथमिक उपचार की श्रेणी में आते हैं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र जी ने वर्चुअल शुभारंभ किया इस वर्चुअल शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने इस वैश्विक महामारी के समय में बताया कि जिस प्रकार से नदी में एक साथ बहाव आ जाने के कारण पैर उखड़ जाते हैं ऐसे ही कुछ क्षण के लिए समाज के, चिकित्सकों के एवं संसाधनों के पांव डगमगा गए परंतु शीघ्र ही स्थिति सामान्य की ओर बढ़ने लगी संसाधनों चिकित्सकों दवाइयों इत्यादि की जो किल्लत थी वह किल्लत भी धीरे धीरे पूर्ण होती नजर आ रही है ऑक्सीजन का उत्पादन भी विश्व में सर्वाधिक रूप से भारत में हो रहा है तथा अन्य देशों से भी मैत्री के आधार पर आयात भी हो रहा है ऐसे समय में सेवा भारती ने भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मेरठ बिजनौर अलीगढ़ आगरा हाथरस और बरेली में इस प्रकार के आरोग्य केंद्र प्रारंभ करना शुरू कर दिया है समाज के हर वर्ग से इस विषम परिस्थिति में सहयोग मिल रहा है समाज का हर वर्ग पूरी तत्परता के साथ अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग प्रकार की सेवाएं समाज को प्रदान कर रहा है यही इस देश की सुंदरता है यही घोषित करता है कि एक बड़ा परिवार है उन्होंने इसके साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी सभी को जागरूक रहने का और करने का आह्वान किया उन्होंने कहा समाज में वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांति और रोग को लेकर भय उत्पन्न हुआ है जिसके कारण समाज का मनोबल ना टूटे इसका हम सबको प्रयास करना होगा एक दूसरे का साथ लेकर अच्छे संवाद कर कर अच्छे प्रेरणादाई संस्मरणों से सेवा के संस्मरणों से एक दूसरे का मनोबल बढ़ाना है और यथासंभव अपनी सुरक्षा देखते हुए समाज की सेवा का कार्य करना है
ब्रज प्रांत के से सेवा प्रमुख उमेश जी ने बताया कि इस आरोग्य केंद्र में हम कोविड-19 से ग्रसित रोगियों को दी जाने वाली दवाइयों की किट भी प्रदान करेंगे और हर प्रकार से उनका मनोबल बढ़ा कर स्वस्थ कर कर ही भेजेंगे
विभाग कार्यवाह शशांक भाटिया ने बताया कि ऐसे दो और सेंटर बहेड़ी और आंवला में भी हम शीघ्र प्रारंभ करेंगे समाज से इस बीमारी से मुक्त होने की मंगल कामना करने की प्रार्थना उन्होंने की
इस कोविड केयर सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर वर्चुअल रूप से प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला सह प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र विभाग संघचालक सी ए केसी गुप्ता एवं विभाग कार्यवाह शशांक भाटिया विभाग प्रचारक आनंद महानगर संघचालक डॉ सत्यपाल सहसंघचालक प्रदीप अग्रवाल महानगर कार्यवाह विमल सेवा भारती के सुभाष इत्यादि उपस्थित रहे
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !