एसडीओ ने जनवितरण प्रणाली की दुकानों का किया औचक निरीक्षण,एक दुकान का लाइसेंस किया जाएगा रद्द

@चकाई प्रखंड के 23 पंचायतों में जनवितरण प्रणाली की दूकानों का किया गया निरीक्षण

@अनियमितता बरतने को लेकर एक दुकान का लाइसेंस रद्द करने की बीडीओ ने की अनुशंसा

@DM के निर्देश पर की गई कार्रवाई, डीलरों के बीच मचा हड़कंप

जमुई,चकाई:-सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर जमुई अनुमंडलाधिकारी लखिन्द्र पासवान के नेतृत्व में चकाई प्रखंड के 23 पंचायतों में जनवितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान अलग-अलग टीम गठित कर डीलरों के दुकानों पर एक साथ औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कहीं जनवितरण प्रणाली की दुकानें बंद मिलीं तो कहीं स्टॉक पंजी से कम अनाज पाया गया।ग्राहकों की तरफ से शिकायत मिलने पर अनुमंडलाधिकारी ने डीलरों को जमकर फटकार लगाई और आइन्दा शिकायत नहीं आने की हिदायत दी।इधर औचक निरीक्षण के दौरान डीलरों में हड़कम्प मच गया।


*निरीक्षण में एसडीओ सहित कई पदाधिकारी थे शामिल

इस अभियान में एसडीओ लाखिन्द्र पासवान के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी वन्दना कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भोला कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविन्द कुमार रवि, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मुकेश कुमार, चकाई अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा के साथ कई सरकारी कर्मचारी शामिल थे।सभी लोग अलग-अलग टीम में बंट कर सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया।

*लाइसेंस रद्द करने की बीडीओ ने की अनुशंसा,बोले एसडीओ की जाएगी कार्रवाई

चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने बताया कि औचक निरीक्षण में बामदह जनवितरण विक्रेता द्वारा अनियमितता बरती गई थी। जिस कारण उसका लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है।इधर एसडीओ लाखिन्द्र पासवान के द्वारा चंद्रमण्डीह में सुधीर उपाधयाय,कमलेश्वरी दास के यहाँ छापेमारी किया गया जिसमें भारी अनियमितता पायी गयी।कमलेश्वरी दास अपने दुकान में ताला बंद कर भाग गया जिसके बाद एसडीओ ने रेती से टाला को कटवाकर दुकान की छापेमारी की गई।


*कहते हैं एसडीओ

निरीक्षण के बाद एसडीओ लाखिन्द्र पासवान ने बताया कि जांच के दौरान जिसकी भी अनियमितता सामने आई है उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।अनियमितता बरतने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।आगे उन्होंने बताया कि जमुई जिला अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर एक दिवसीय जनवितरण दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया है। जिसमें अनियमितता बरते जाने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: