महिला हथकरघा बुनकरों के कल्याण हेतु योजनाएं

भारत सरकार का वस्त्र मंत्रालय हथकरघा क्षेत्र को बढ़ावा देने और महिला बुनकरों सहित देश भर में हथकरघा बुनकरों के कल्याण के लिए (i) राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम (एनएचडीपी) और (ii) कच्चा माल आपूर्ति योजना (आरएमएसएस) जैसी केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं को लागू कर रहा  है।

इन योजनाओं के तहत, पात्र हथकरघा एजेंसियों/बुनकरों को कच्चे माल, उन्नत करघे और सहायक उपकरण की खरीद, सौर प्रकाश, वर्कशेड के निर्माण, कौशल विकास और क्षमता निर्माण के लिए समर्थ प्रशिक्षण, उत्पाद और डिजाइन विकास, तकनीकी और सामान्य बुनियादी ढांचे, उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए घरेलू/विदेशी बाजारों में हथकरघा उत्पादों के विपणन, बुनकर मुद्रा योजना के तहत ऋण, सामाजिक सुरक्षा, पुरस्कृत बुनकरों को जरूरत आधारित वित्तीय सहायता, हथकरघा श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति आदि के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

इन योजनाओं के तहत महिला हथकरघा बुनकरों के लिए कोई अलग प्रावधान नहीं है। पिछले 3 वर्षों के दौरान समर्थ योजना के अंतर्गत कुशल महिला हथकरघा बुनकरों का राज्यवार विवरण नीचे दिया गया है।

वस्‍त्र राज्य मंत्री श्री पबित्रा मार्गेरिटा ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

पिछले तीन वर्षों के दौरान समर्थ योजना के अंतर्गत कुशल महिला हथकरघा बुनकरों का राज्यवार विवरण:

क्र. सं. राज्य का नाम वित्त वर्ष 2022-23 से 2024-25 के दौरान कुशल महिला बुनकरों की संख्या
1 आंध्र प्रदेश 425
2 अरुणाचल प्रदेश 328
3 असम 1,327
4 बिहार 431
5 छत्तीसगढ 353
6 गुजरात 379
7 हरियाणा 197
8 हिमाचल प्रदेश 451
9 जम्मू-कश्मीर 361
10 झारखंड 567
11 कर्नाटक 474
12 केरल 1,056
13 मध्य प्रदेश 393
14 महाराष्ट्र 1,027
15 मणिपुर 579
16 मेघालय 133
17 मिजोरम 498
18 नगालैंड 396
19 ओडिशा 727
20 पंजाब 98
21 राजस्थान 331
22 तमिलनाडु 1,027
23 तेलंगाना 697
24 त्रिपुरा 475
25 उत्‍तर प्रदेश 727
26 उत्तराखंड 269
27 पश्चिम बंगाल 451
कुल 14,177

ब्यूरो चीफ, रिजुल अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: