Badaun News : ई०वी०एम०-वी०वी०पैट की कमीशनिंग के समय मौजूद रहें प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता अथवा अधिकृत प्रतिनिधि

बदायूँ: 26 अप्रैल। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ० वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिपेक्ष्य में आयोग के निर्देशानुसार ई.वी.एम.-वी.वी.पैट के द्वितीय रैण्डमाईजेशन दिनांक 24 अप्रैल 2024 के उपरान्त ई.वी.एम.-वी.वी.पैट की विधानसभा मतदेय स्थलवार (विधानसभा 112-बिसौली (अ.जा.), 113-सहसवान, 114-बिल्सी, 115-बदायूँ 116-शेखूपुर, 117-दातागंज) छंटाई के बाद ई.सी.आई.एल. के इंजीनियर की उपस्थिति में सम्बन्धित ए०आर०ओ० द्वारा कमीशनिंग/मॉकपोल आदि का कार्य दिनांक 27 अप्रैल 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से प्रारम्भ कर कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा।

उन्होंने 23-बदायूँ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 24-आवंला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (आंशिक) के समस्त प्रत्याशियों से अनुरोध किया है कि इन ई०वी०एम०/वी०वी०पैट की विधानसभा मतदेय स्थलवार छंटाई, कमीशनिंग एवं मॉकपोल आदि के समय उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम मंडी समिति, ककराला रोड, बदायूँ स्थित स्ट्रांगरूम में प्रत्याशी स्वंय उपस्थित रहने अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता/ अधिकृत प्रतिनिधि को सम्पूर्ण अवधि में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

प्रेस संवाद संख्या 81 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी

मालपानी