Bareilly-नार्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एंपलाइज़ फेडरेशन के 29 वे महाधिवेशन में निकाली रैली
बरेली : नार्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एंपलाइज फेडरेशन के 29 वे महाधिवेशन कर्मचारियों और सरकार के द्वारा बनाई गई नई नीतियों के बारे में चर्चा की गई।
इस फेडरेशन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के एम्पलाई शामिल हुए। इस अधिवेशन में यह चर्चा की गई कि किस तरीके से एलआईसी को बेहतर बनाया जाए और एलआईसी एम्पलाई को किस तरीके से लाभ पहुंचेगा। साथ ही कहां थी सरकार द्वारा एलआईसी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। कहां थी भारतीय रेल और भारतीय जीवन बीमा निगम सरकार की ऐसी इकाइयां हैं जो सभी को जोड़ती है। भारतीय रेल के जरिए छोटे से छोटा व्यक्ति भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंच जाता है इसका निजी करण किया जा रहा है जो गलत है।देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं एवं संघर्ष को दरकिनार करते हुए सरकार द्वारा LIC के IPO को प्रस्तावित करना सरकार की मंशा पर गम्भीर सवाल लगाता है। एलआईसी के कर्मचारियों ने इस महा अधिवेशन में सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !