Bareilly– दीपावली पर वेतन न मिलने पर दीपावली नहीं मना पाए योग प्रशिक्षक

आयुष मंत्रालय द्वारा योग प्रशिक्षकों की भर्ती हुई थी जिसमें पुरुष और महि लाएं योगा प्रशिक्षक के रूप में वैलनेस सेंटर यानी राजकीय आयुर्वेदिक हॉस्पिटल बरेली व उसके आसपास योग कराने के लिए रखा गया था

इसमें पुरुषों का वेतन ₹8000 और महिलाओं का वेतन ₹5000 निर्धारित किया गया है वही योग प्रशिक्षकों का कहना है कि जब हम से समान कार्य लिया जा रहा है तो समान वेतन क्यों नहीं हमें मिल रहा वहीं दूसरी तरफ देखें तो बरेली में ही और भी योगा सिखाने के लिए रिक्तियां भरी गई है जिसमें वेतन कहीं ₹10000 और कहीं ₹27000 निर्धारित किया गया है तो क्या ₹5000 और ₹8000 में यह योग प्रशिक्षक अपना घर चला सकते हैं और कुछ योग प्रशिक्षकों का वैलनेस सेंटर उनके निवास से 60 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी पर है और किसी का 30 किलोमीटर से भी दूरी पर है जिस तरह इंधन के दाम आसमान छू रहे हैं क्या इन योग प्रशिक्षकों को इस 5000 और ₹8000 में कार्य करने में कितनी उलझनों का सामना करना पड़ रहा है यह खुद आज की मीटिंग में योगा प्रशिक्षक महिला और पुरुष दोनों लोगों ने अपनी बात रखते हुए अपने विभाग और अपने आयुष मंत्रालय से इस मीटिंग के माध्यम से निवेदन कर रहे है कि उनका भी वेतन सभी के समान होना चाहिए जिस तरह और भी रिक्तियों में 10000 और 27000 वेतन मिल रहा है और जब सामान्य कार्य किया जा रहा है तो सामान्य वेतन भी मिलना चाहिए

 

 

 

बरेली- से सीनियर संवाददाता संगीता सिंह के साथ नीरज सिंह की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: