राजीव प्रताप रूडी को मिली नई जिम्मेदारी, BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए
भाजपा ने सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी को अहम जिम्मेदारी दी है और उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है।..
पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर सारण से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर से राजीव प्रताप रूडी ने पटना के एक होटल में मुलाकात की थी। रूडी की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी थीं। हालांकि रूडी ने कहा था कि उनकी मुलाकात व्यक्तिगत थी। वैसे भी मैं बीजेपी में हूं और प्रशांत किशोर जेडीयू में हैं। दोनों दलों के नेता ही 2019 लोकसभा चुनाव में अपने-अपने दल के उम्मीदवार तय करेंगे।
रूडी को मोदी कैबिनेट से देना पड़ा था इस्तीफा
सितंबर 2017 को रूडी के साथ तीन-चार मंत्रियों से मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा मांगा गया था। पीएम मोदी की नई कैबिनेट में कई लोगों को जगह मिल गई। लेकिन, रूडी को मौका नहीं मिला।
इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही थी कि रूडी को सौंपे गए विभाग कौशल विकास मिशन योजना के काम से पीएम मोदी खुश नहीं थे। जिसकी वजह से उनसे मंत्रिपद से इस्तीफा लिया गया। बता दें कि यह विभाग पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट था। लेकिन, रूड़ी के काम से पीएम संतुष्ट नहीं थे।
अब रूडी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये जिम्मेदारी लोकसभा फिर विधानसभा के मद्देनजर दी गई है।
सोनू मिश्रा, पटना (बिहार)