लखनऊ : लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेशों पर त्योहार के मद्देनजर चलाई जा रही चेकिंग अभियान
लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेशों पर त्योहार के मद्देनजर नजर चलाई जा रही चेकिंग अभियान में तालकटोरा पुलिस को मिली कामयाबी।

डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के आदेश पर काम कर रही तालकटोरा पुलिस ने दो स्नैचरों को धर दबोचा।
बाइक से घूम घूम कर स्नैचिंग कर के पुलिस की आंखों में धूल जोख कर मौके से फरार हो जाने वाले दो अभियुक्त को तालकटोरा पुलिस ने दबोच कर डाला सलाख़ों के पीछे।
गिरफ्तार अभियुक्त विशाल ठाकुर (2)कुनाल वर्मा के पास से लूट का एक मोबाइल व एक तमंचा 315 बोर का व एक जिंदा कारतूस 315 बोर का भी किया बरामद।
एसीपी बाजार खाला अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह व पुलिस टीम को मिली सफलता
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ