डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा: एमए से पीएचडी तक के छात्रों को मिलेंगे टैबलेट
बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली पहुंचेंगे और यहां के युवाओं, छात्रों और आम जनता को कई बड़ी सौगातें देंगे। बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वे करीब 45 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान एक भव्य रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें छह हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिलने की संभावना है। इसके साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट भी वितरित किए जाएंगे।
विकास को मिलेगी रफ्तार: सीएम ग्रिड योजना और कई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री बरेली में नगर निगम की कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें सबसे प्रमुख योजना सीएम ग्रिड योजना है, जिसकी कुल लागत 45 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस योजना के तहत कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से जीआरएम स्कूल होते हुए कुदेशिया फाटक तक और कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से सूद धर्मकांटे तक सड़क निर्माण, जल निकासी और संचार-बिजली लाइनों को भूमिगत किए जाने का कार्य किया जाएगा।
इसके अलावा नगर निगम द्वारा निर्मित राजीव कॉलोनी (वार्ड-7) की गली नंबर 4, 5, 7, 8, 21, पटेल बिहार स्थित एसपीएस स्कूल मार्ग, और वार्ड 56 में बनी सीसी रोड व नालियों का भी लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही वार्ड 22, 32, और 56 में पूर्ण हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे स्थानीय आवागमन आसान होगा और नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं बेहतर मिलेंगी।
रोजगार मेला: 100 कंपनियां, 10,000 अभ्यर्थी और 6,000 नौकरियों का लक्ष्य
मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान एक विशेष रोजगार मेले का आयोजन भी किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की 100 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। इस मेले में 10,000 से अधिक बेरोजगार युवाओं को आमंत्रण भेजा गया है, जिनमें से लगभग 6,000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
रोजगार मेले में जिले के आईटीआई, कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के साथ-साथ महाविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों के छात्र भी भाग लेंगे। प्राचार्य और प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने संस्थानों के छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण कराएं और उन्हें मेले में प्रतिभाग कराने की जिम्मेदारी निभाएं। डीपीआरओ को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार का कार्य सौंपा गया है ताकि अधिक से अधिक युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें।
डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा: एमए से पीएचडी तक के छात्रों को मिलेंगे टैबलेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली कॉलेज मैदान में मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट भी वितरित करेंगे। इसमें एमए, एमकॉम, एमलिब, एमएससी, एमएड और पीएचडी के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। जिले के कुल 292 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए जाने हैं, जिनमें से अभी तक बरेली कॉलेज के 94 विद्यार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
नोडल अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह के अनुसार, जिन विद्यार्थियों ने डिजिशक्ति पोर्टल पर आधार सत्यापन करवा लिया है, उन्हें 5 अगस्त सुबह 11:30 बजे कमरा नंबर 39, बरेली कॉलेज कार्यालय में आकर शारीरिक सत्यापन कराना होगा।
मंत्रियों का दौरा भी शुरू, प्रभारी मंत्री और वित्त मंत्री भी रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले जिला प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर मंगलवार की रात बरेली पहुंचे और सर्किट हाउस में भाजपा के जिला, महानगर और आंवला के नेताओं के साथ बैठक की। बुधवार को वे मुख्यमंत्री के साथ बरेली कॉलेज के कार्यक्रम में रहेंगे।
वहीं, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का आगमन 6 अगस्त सुबह 10 बजे सर्किट हाउस में प्रस्तावित है। वे जिले में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
युवाओं और छात्रों को मिलेगा सीधा लाभ
बरेली के लिए यह दौरा कई मायनों में खास है। जहां एक ओर बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलने जा रही है, वहीं दूसरी ओर युवाओं को रोजगार और छात्रों को डिजिटल सशक्तिकरण का तोहफा मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी का यह दौरा न केवल शहर के विकास में नया अध्याय जोड़ेगा बल्कि नई उम्मीदों को भी जन्म देगा।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट