प्रेमनगर की पॉश कॉलोनी राजेन्द्र नगर में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्थे से कुचलकर हत्या !
नीरज सत्संगी अपनी पत्नी के साथ रहते थे ! उनकी पत्नी रूपा सत्संगी बैंक में नौकरी करती थी ! उनका एक पुत्र है जो नोएडा कंपनी में नौकरी करता है !
रात 11 भजे दोनो लोग खाना खाने के लिए बैठे थे ! इसी वक्त किसी ने दोनों के ऊपर हथते से वार किया जिसके बाद रूपा के चीखने चिल्लाने की आवाज़ आई तो पड़ोसी घर से निकलकर दौड़े ! तब तक रूपा की मौत हो चुकी थी और नीरज सत्संगी ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया ! एसएसपी मुनीराज ने बताया कि यह मामला लूट का नही है क्योंकि घर मे रखा सारा सामान रखा है ! सभी घरों की सीसीटीवी फुटेज निकाली जा रही है ! आरोपी बहुत जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे ! मौके पर एल आई यु , एस ओ जी डॉग इंटेलीजेंस के अलावा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे !