Bareilly-पुलिस ने झूठे गलत तरीके से युवक को उठाया परिजनों ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार

बरेली प्रार्थिनी के पति शमशाद पुत्र बड़े को गाँव के अन्य शमशाद पुत्र बड़े उर्फ इरशाद के स्थान पर थाना पुलिस द्वारा गलत तरीके से

मु 0 अ 0 सं 0 169/2021 सरकार बनाम तसलीम आदि धारा -3 / 5 / 8 गौका निवारण

अधिनियम में झूठा वांछित करयो जेल भेजने की किसी उच्च निष्पक्ष अधिकारी से जाँच कराकर प्रार्थिनी के पति रिहा कर सही अभियुक्त को गिरफ्तारी के आदेश हेतु प्रार्थना पत्र महोदय , सदर निवेदन है कि प्रार्थिनी के पति शमशाद पुत्र स्व 0 बड़े गाँव के सम्मानित व्यक्ति है , थाना डाफिजगंज पुलिस द्वारा थाना हाजा पर दिनांक 06.06.2021 को मु ० अ ० सं० 169 / 2021 सरकार बनाम तसलीम आदि अन्य पाँच अभियुक्त के विरुद्ध धारा -3 / 5 / 8 गोवध निवारण अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया था । जिसमे अभियुक्त तसलीम पुत्र छुटक आरिफ गो ० राशिद पुत्रगण वली मोठ को मौके से गिरफ्तार किये गये थे । थाना पुलिस द्वारा मुकदमा लिखने उपरान्त अभियुक्त नम्बर -4 शमशाद पुत्र बड़े शराबी के यहाँ कई बार दबिश भी मी थी और शमशाद पुत्र बड़े ने एक इस सम्बन्ध में अवर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट -8 बरेली के ( यहाँ आला समपर्ण हेतु दिनांक 18.06.2021 को प्रार्थना पत्र दाखिल किया था जिसमें थाना हाफिजगंज पुलिस द्वारा दिनांकित 28.02 2021 को अभियुक्त शमशाद पुत्र बड़े उर्फ इरशाद के -नामजद अभियुक्त होने की वाछित रिपोर्ट प्रस्तुत की थी । प्रार्थिनी के पति से उपरोक्त मुकदमे के मुख्य अभियुक्त तसलीम पुत्र छुटके से चुनावी रजिश को लेकर मारपीट की . मुकदमे दारी बरेली न्यायालय में चल रही है । उपरोक्त मुकदमें की जांच में विवेक बदले और विवेचक ने अभियुक्तगण से मिलकर प्रार्थिनी के पति को योजनाबद्ध तरीके से जेल भेज दिया है । तस्लीम पुत्र छुटकं व मौजूदा ग्राम प्रधान व उपरोक्त बाद के अभियुक्त नम्बरशमशाद पुत्र बडे उर्फ इरशाद से थाना पुलिस ने साठ – गांठ करके प्रार्थिनी के पति को दिनांक 08.04.2022 को गन्ने के खेत में बुबाई करते समय पकड़ कर वांछित करके जेल भेज दिया है । प्रार्थिनी का पति निर्वाध है सही अभियुक्त शमशाद पुत्र बड़े उर्फ इरशाद है जिसे थान पुलिस द्वारा बचा दिया गया है । प्रार्थिनी अपने पति को पुलिस द्वारा झूठा जेल भेजने पर उसे रिहा करते हुए सही अभियुक्त को गिरफ्तार कराना चाहती है । अतः श्रीमान जी से विनम्र प्रार्थना है कि प्रार्थिनी के पति को सही अभियुक्त के स्थान पर गलत तरीके से जेल भेजने की निष्पक्ष जॉब कर दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए प्रार्थनी के पति को रिहा कर सही अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के आदेश पारित करने की कृपा करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: