उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिल रही है पुलिस की दबंगई।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिल रही है पुलिस की दबंगई।
लखनऊ के पहाड़पुर चौराहा पर देखने को मिली पुलिस की दबंगई फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों पर किया अत्याचार
पहाड़पुर चौराहे पर लगी सभी दुकानों पर उसी बीच एक मोबाइल की दुकान जो पुलिस वालों को खटक रही है एक गरीब मजदूर अपना घर चलाने के लिए मोबाइल का कवर की दुकान लगाया हुआ है
हालांकि और भी कुछ दुकान वहां पर लगी हुई जिन को हटाने के लिए नहीं कहा गया है
आखिर मोबाइल वाली दुकान से ही पुलिस को इतनी नफरत क्यों
वहीं पर चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडे धमकी देते हुए उसको दुकान हटाने के लिए कहा कहीं सिपाही रिंकू आते हैं
हालांकि देश दुनिया कोविड 19 महामारी निपट रही हैं
गरीबी में 3 महीने निपटने के बाद फुटपाथ पर अपना पेट पालने के लिए मोबाइल कवर विक्रेता कुछ चंद रुपए कमा लेता है
उसको क्यों गुडंबा थाना की पुलिस टॉर्चर कर रही है यह बहुत बड़ा सवाल है
क्या कहीं ना कहीं पुलिस हमेशा सुर्खियों में रहने वाला गुडंबा थाने की पुलिस क्यों दबंगई दिखा रही है
वसूली में गुडंबा थाने की पुलिस तो हमेशा सुर्खियों पर रही ही रही है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ