UP-प्रतापगढ़*मेडिकल कॉलेज का नाम परिवर्तित करने पर लोगों ने जताया विरोध*
प्रतापगढ़ ।जनपद प्रतापगढ़ में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर स्वर्गीय सोनेलाल पटेल किए जाने पर आज बेल्हा नागरिक स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में कंपनी बाग प्रतापगढ़ में जनपद के कोने-कोने से लोग एकत्रित हुए ।
कंपनी बाग प्रतापगढ़ से शुरू होकर विरोध मार्च पुलिस लाइन चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया विरोध मार्च राजा पाल चौराहा जिला अस्पताल होते हुए चौक घंटाघर पहुंचकर संपन्न हुआ । विरोध मार्च में शामिल लोगों का कहना था कि जनपद में अनेकों स्वतंत्र संग्राम सेनानी महापुरुष शहीद बलिदानी इच्छा भी धर्म शास्त्री लोगों ने प्रतापगढ़ का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है ऐसे महान विभूतियों का सम्मान ना करके स्वशासी मेडिकल कॉलेज का नाम बदल कर एक ऐसे व्यक्ति के नाम से रखा जा रहा है जिनका प्रतापगढ़ जनपद के लोगों व यहां के विकास में कोई योगदान नहीं है । विरोध मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्णय जनता पर थोपा गया है जिसका सर्व समाज विरोध कर रहा है । जनपद का कोई भी व्यक्ति मेडिकल कॉलेज का नाम परिवर्तन करने के पक्ष में नहीं है हम सभी यह मांग करते हैं कि इस फैसले पर पुनर्विचार करते हुए प्रतापगढ़ में जन्मे महान विभूतियों स्वामी करपात्री जी महाराज राजा अजीत सिंह राजा प्रताप बहादुर सिंह बाबा झिंगुरी बाबा रामचंद्र कृपालु जी महाराज मुनीश्वर दत्त उपाध्याय शहीद विजय कुमार शुक्ला के नाम पर रखकर उनके बलिदान को सम्मान दिया जाए । हमारी मांगों पर सरकार ने गंभीरता से विचार नहीं किया तो निरंतर धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल करते हुए विरोध दर्ज कराया जाएगा । विरोध प्रदर्शन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम सेना प्रदीप शुक्ला अभिषेक तिवारी अच्युता पांडेय समाजसेवी संजय शुक्ला अनिल पांडेय एडवोकेट मनीष दुबे हरीश शुक्ला शरद तिवारी शैलेश मिश्रा धर्मराज सिंह चिंतामणि शुक्ला राधे रोहन विवेक टोनी शिवा पांडेय पंकज दुबे धर्मेश तिवारी अभिषेक मिश्रा विनय तिवारी सहित भारी संख्या में लोगो ने उपस्थित होकर विरोध जताया ।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय की रिपोर्ट !