पति प्रेमी संग फरार तो पत्नी ने लगा ली खुद को आग ,मौत !
पति के प्रेम संबन्धो के चलते पत्नी ने खुद को आग के हवाले कर लिया, झुलसी हुई अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान महिला ने दस दिन बाद दम तोड़ दिया। मायके वाले दामाद को उनकी बेटी की मौत का जिम्मेदार मान रहे है।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दातागंज की रहने वाली रूमा देवी की शादी आंवला के मनोना निवासी मकसूद के साथ 8 साल पहले शादी हुई थी। पोस्टमार्टम हाऊस पर आये मृतका के घरवालों ने बताया कि शादी के कुछ सालों बाद ही उनके दामाद का प्रेम प्रसंग चलने लगा, जिसे लेकर वह अक्सर उनकी बेटी को मारता पीटता व घर से निकालने की धमकी देता। लगभग तीन हफ्ते पहले मकसूद ने उनकी बेटी को जबरन मारपीट कर घर से निकाल दिया, बाद में जब लड़की के मायके वाले समझाने पहुंचे तो पता चला कि उनका दामाद बदायूं के हुसैनपुर की रहने वाली एक लड़की लेकर फरार हो गया है। यह सुन कर पत्नी रूमा देवी तनाव में चलने लगी और उन्होंने बीती 16 अप्रैल को मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया, चीख पुकार सुनकर घरवाले कमरें में पहुंचे जहां किसी तरह आग पर काबू पाकर रूमा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती रूमा ने आज दस दिन बाद दम तोड़ दिया। मायके वालों ने ससुरालियों को जिम्मेदार मानते हुये आरोप लगाया है।