बरेली: सुभाषनगर में पति ने की पत्नी की हत्या
बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के अनुपम नगर कॉलोनी में एक कलयुगी पति ने अपनी ही पत्नी को गला दबा कर मार डाला । हत्या के बाद कलयुगी पति ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया । पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी संजीव ने अवैध संबंधों के चलते पत्नी को मौत के घाट उतार दिया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
वीओ – बरेली के थाना सुभाषनगर के अनुपमनगर कालोनी में किराए के मकान में रह रहे संजीव वर्मा ने 13 मई 2013 को बारादरी निवासी अनिल गुप्ता की 24 वर्षीय बेटी छाया गुप्ता के साथ लव मैरिज की थी । कुछ समय से संजीव वर्मा की अपनी पत्नी छाया गुप्ता के साथ अनबन हो गई थी । इसी बीच संजीव वर्मा को पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा । संजीव वर्मा को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध एक सिपाही के साथ हैं , जिसके चलते उसने पत्नी को ठिकाने लगाने का मन बना लिया । छाया गुप्ता अपने ढाई साल के बेटे शौर्य को लेने अनुपम कालोनी पहुंची तो संजीव वर्मा ने शौर्य को देने से इंकार कर दिया । इसी को लेकर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई । बाद में संजीव वर्मा ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया । संजीव वर्मा ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी छाया गुप्ता बेटे शौर्य को अपने प्रेमी सिपाही के पास ले जाना चाहती थी । इस बीच परिजनों की तहरीर पर सुभाषनगर थाना पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू की है । यह भी आरोप है कि संजीव वर्मा छाया गुप्ता व उसके बेटे की परवरिश नहीं कर पा रहा था । पिछले 15 दिन से संजीव वर्मा साड़ी के शोरूम पर ड्यूटी पर नहीं जा रहा था ।
वही परिजनों का कहना है कि संजीव ने झूठ बोलकर छाया से दूसरी शादी कर ली थी । अब पहली शादी की बात खुलने पर संजीब और छाया में कई बार कहासुनी हुई थी । आज संजीव ने छाया की गला दबाकर हत्या कर दी है ।
उधर , एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है । महिला के अवैध संबंध का इनपुट भी मिला है । फिलहाल , दहेज हत्या के आरोप का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।