बरेली: ठिरिया में कोटेदार ने दी राशन कार्ड कैंसिल करने की धमकी
बरेली: ठिरिया निजामत खां के क्षेत्र वासी कोटेदार से परेशान, नहीं दे रहा राशन. 20 लोग खाद्य विभाग के ऑफिस पहुंचे बताया कोटेदार राशन नहीं देता है. राशन को ब्लैक करता है. कोटेदार से कुछ कहते है, तो राशन कार्ड केंसिल कराने की देता है धमकी.