राष्ट्रीय पोषण मेला का किया गया आयोजन,मेले में लगाए गए कई प्रकार के स्टॉल
@मेले में स्वास्थ्य,शिक्षा, स्वच्छता,कृषि के अलावे कई विभाग के लगाए गए हैं स्टॉल
@प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर मेले का किया शुभारंभ
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई,सोनो:-मंगलवार को सोनो प्रखंड स्थित +2उच्च विद्यालय सोनो के मैदान में विकास परियोजना पदाधिकारी अमृता रंजन के द्वारा राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय पोषण मेले में शिरकत होने आए मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख शीला देवी ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।इस मेले में बिहार सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा,स्वच्छता अभियान
(पीएचडी ),कृर्षि के आलावे बिभिन्न बिभाग द्धारा कुपोषण दुर करने के स्टाँल लगाकर प्रदर्शन किया गया।
*कुपोशण देश की है बड़ी समस्या:-प्रमुख
मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शीला देवी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि कुपोषण देश के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है।जो पूरे देश मे सुरसां की भांति मुंह बांयें खड़ी है जिसे कम करने के लिए जागरूकता आवश्यक है।
जागरूकता अभियान आँगनबाड़ी सेविका सहायिका के द्वारा चलाई जा रही है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमृता रंजन ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि कुपोषण को लेकर सितंबर माह से राज्यव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जा रहे हैं।कुपोषण के लिए सबसे पहले किशोरी पर ध्यान देना चाहिए।किशोरी ही माताएं होती हैं।और माताएं से बच्चे।
आगे उन्होंने कहा कि कुपोषण शुरू से है तो कई पीढ़ी दर पीढ़ी चलते रहेंगे।इसलिए किशोरी के साथ साथ गर्भवती महिलाएं बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है।लोगों को विटामिन, प्रोटीन, कार्वोहाडेड युक्त संतुलित आहार लेनी चाहिए।आँगनबाड़ी केंद्र पर अन्प्राशन, नियमित टीकाकरण, नियमित वजन एवं चेकअप किया जा रहा है।मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रानी कुमारी ,मधु कुमारी, सुलोचना कुमारी, आँगनवाड़ी सेविका ,अर्चना सहाय, सरोज बाला, रीति कुमारी, आदि ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कुपोषण कम करने की जानकारी दी।राष्ट्रीय पोषण मेले के अवसर पर बड़ी संख्या में आँगनबाड़ी सेविका,सहायिका व ग्रामीण उपस्थित थे।