Nawabganj-पेड़ पर लटका मिला युवक का शव।हत्या होने की आशंका
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव।हत्या होने की आशंका
आपको बता दें जिला बरेली के कस्वा नवाबगंज चाणक्यपुरी मोहल्ले में आम के बाग में एक ब्यक्ति का शव पेड़ पर लटका मिलने से कस्बे में सनसनी फैल गई।म्रतक की शिनाख्त बही पर रहने बाले बुध्दसेन के रूप में हुई है ।बुध्दसेन भोजीपुरा हँसा सरोरा के रहने बाले थे जो कुछ समय पहले अपनी ससुराल नवाबगंज चाड़कयपुरी मोहल्ले में आकर रहने लगे थे।परिजनो का कहना है के म्रतक की हत्या की गई है। मौके पर पहुची पुलिस औऱ फील्ड यूनिट की टीम ने जांच पड़ताल की।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।पुलिस का कहना है की सच क्या है ये पोस्टर्माटम होने के बाद ही पता चलेगा ।