Mumbai : धार्मिक और पारिवारिक भावनाओं से भरपूर हिंदी फिल्म आराध्य का पोस्टर लॉन्च

मुंबई (अनिल बेदाग) : धार्मिक पारिवारिक और इमोशन के तड़के से लबरेज अर्धनारेश्वर क्रिएशन के बैनर तले निर्माता अमरनाथ शर्मा और लेखक निर्देशक सुजीत गोस्वामी की हिंदी फिल्म “आराध्य” का पोस्टर भव्य तरीके से मीडिया कर्मियों और कई बॉलीवुड हस्तियों की उपस्थिति में पिछले दिनों मुंबई में लॉन्च किया गया l
इस अवसर फिल्म के निर्माता अमरनाथ शर्मा , सह निर्माता तुषार शर्मा , फिल्म के नायक राजा गुरु , संपादक अभिषेक सिंह , फिल्म के लेखक संजय कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक जैन , विजय के सैनी तथा लाइन प्रोड्यूसर आदित्य वर्मा भी उपस्थित रहे और मीडिया कर्मियों को फिल्म की विस्तृत जानकारी दी l
बता दें कि 18 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शन के लिए तैयार फिल्म आराध्य बेहद ही संवेदन शील विषय पर बनी एक ऐसी फिल्म है जो अपनी बेहद खूबसूरत कथा वस्तु से और भी खास हो जाती है l
फिल्म के नायक राजा गुरु के साथ जाने माने अभिनेता ज्ञान प्रकाश , पंकज बैरी , और रूपाली जाधव भी प्रमुख भूमिका में है l और नृत्य निर्देशक एंडी भाकुनी के नृत्य निर्देशन में नताशा केसरवानी का आइटम डांस फिल्म के आकर्षण के और भी बढ़ता है l
इस अवसर पर निर्माता अमरनाथ शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा मै चाहता था कि एक ऐसी फिल्म बने जिसमें एक कथा हो और दर्शकों का कथा पर विश्वास बने साथ ही जिसमें भारतीय संस्कृति भी हो l और ये पूरी टीम की मेहनत से सफल हुआ l जिसके लिए मैं सबको धन्यवाद देता हूं l
सह निर्माता तुषार शर्मा ने कहा कि इस फिल्म की सबसे अच्छी बात ये है कि फिल्म की कहानी का ताना बाना ऐसा बुना गया है कि आगे क्या होगा इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता l जो बहुत कम फिल्मों में देखने को मिलता है l
खासकर फिल्म का क्लाइमैक्स ऐसा है जिसकी बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है l दर्शकों से भी अपील की कि फिल्म को देखें फिर समझ में आएगा कि हमने इस फिल्म को कितनी शिद्दत से बनाया है l
फिल्म के नायक राजा गुरु ने कहा आराध्य एक ऐसी फिल्म है जिसमें धार्मिक पक्ष को भी पुरजोर तरीके से स्थापित किया गया है l समाज को एक संदेश देने की कोशिश की गई है कि इंसान चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन ईश्वर की मर्जी के बिना कुछ नहीं होता l अपने सह कलाकारों और टीम के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सबने अपना बेस्ट परफोर्मेंस दिया है l
बता दें कि फिल्म की कथा वस्तु एक ऐसे नायक पर केंद्रित है जो अपनी बहन के लिए समाज से लड़ता है l और घटनाक्रम फिल्म में बहुत कुछ संदेश देता है l तो इंतजार कीजिए आराध्य का जो सिनेमाघरों में 18 जुलाई से दस्तक देने के लिए तैयार है l

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: