लायंस विद्या मंदिर स्कूल का वार्षिक परीक्षा फल हुआ घोषित
बरेली (अशोक गुप्ता )- लायंस विद्या मंदिर में सत्र 2021-22 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। जिसमें मैनेजर श्री सतीश अग्रवाल तथा प्रेसिडेंट श्री उमेश चंद शर्मा ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी ने वार्षिक विवरण देते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होने बच्चों को नयी क्लास में आने पर अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।
विद्यालय में हिंदी ,अंग्रेजी, गणित व कला में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के अंत में कैप्टन जे.सी बक्शी की स्मृति में साहिल, आरुषि बिष्ट,राधिका मौर्य, हर्ष तथा संध्या कुमारी को ट्रॉफी व स्कूल बैग देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गुंजन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र व छात्राओं के साथ साथ स्कूल की सभी शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही।