Badaun News : 85 प्लस आयु वर्ग व दिव्यांग कुल 183 मतदाताओं ने घर पर मतपत्र से किया वोट

बदायूँ : 29 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिप्रेक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद की समस्त विधानसभाओं के वरिष्ठ नागरिक मतदाता (85 प्लस) व दिव्यांग मतदाता (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी के मतदाताओं के मतदान हेतु सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय से 25 टीमों को निर्वाचन सामग्री, पोस्टल बैलेट व सुरक्षाकर्मियों के साथ प्रातः 8ः30 बजे रवाना किया गया।

जनपद में इन श्रेणियों के 192 मतदाताओं ने फार्म-12डी पर आवेदन किया था, जिसमें 23-बदायूँ की 04 विधानसभाओं में 122 मतदाता एवं 24-आंवला की दो विधानसभाओं में 70 मतदाता थे।

समस्त पोलिंग पार्टियों द्वारा इन मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराया गया। शाम तक सभी पार्टियों ने डाले गये मतपत्र कोषागार में जमा करा दिये।

23-लोकसभा क्षेत्र बदायूँ की 04 विधानसभाओं में 118 (43 मतदाता-85 प्लस, 75 मतदाता पीडब्ल्यूडी मतदाताओं, 24-लोकसभा क्षेत्र आंवला की 02 विधानसभाओं में 65 (15 मतदाता-85प्लस, 50 मतदाता पीडब्ल्यूडी ने मत का प्रयोग किया।

यदि किसी कारण से कोई मतदाता 29 अप्रैल को मतदान हेतु अनुपलब्ध रहता है तो मतदान टीम 30 अप्रैल दिल मंगलवार को पुनः मतदान हेतु उक्त श्रेणी के मतदाता के घर जायेगी।

इसी प्रकार आवश्यक सेवाओं में कार्यरत/ मीडियाकर्मी मतदाताओं हेतु 23-बदायूँ आर०ओ० कार्यालय/जिलाधिकारी न्यायायल कक्ष में बनाये गये फैसिलिटिशन सेन्टर पर 02 मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों द्वारा अपने मत का प्रयोग किया गया।

प्रेस संवाद संख्या 99 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी

मालपानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: