Mumbai : 22 साल बाद रावण के किरदार में आशुतोष राणा की थिएटर में वापसी

मुंबई (अनिल बेदाग) : मुंबई में होने वाला है अब तक का सबसे बड़ा प्ले। भारत के 10 शहरों में अंधाधुंध सफलता के बाद आशुतोष राणा और राहुल बुचर स्टारर प्ले ‘हमारे राम’ एक हफ्ते के लिए मुम्बई के सबसे बड़े ऑडिटोरियम मे होने जा रहा हैं ।

22 साल बाद थिएटर में वापसी कर रहे आशुतोष राणा ने रावण की भूमिका कर चारो तरफ हाहाकार मचा दिया है। इस प्ले को इतना पसंद किया जा रहा है कि पब्लिक की हाई डिमांड पर इसे एक हफ्ते के लिए मुंबई में दिखाया जाएगा।

आपको बता दे कि पिछले साल 2 दिन के लिए मुम्बई में यह प्ले दिखाया गया था लेकिन ‘हमारे राम ‘की अपार सफलता और लोगों में शो को देखने की उत्सुकता को देखते हुए प्ले के प्रोड्यूसर राहुल बुचर और फ़ेलिसिटी थिएटर ने मुम्बई के सबसे बड़े ऑडोटोरियम में इस प्ले को रखा है जहाँ एक समय मे हज़ारों लोग आकर प्ले का आनंद उठा सकते हैं।

राम राज पर  किताब लिख चुके अभिनय के महारथी और ज्ञानी एक्टर आशुतोष राणा, बचपन से ही रावण का किरदार निभाना चाहते थे और ‘हमारे राम’ प्ले के द्वारा उनका ये स्वप्न फलित हुआ हैं।

एक्टिंग का कोई भी पैमाना हो , आशुतोष राणा हर कसौटी पर खरे उतरते हैं और यही वजह हैं हमारे राम में उनके द्वारा रावण के निभाये गए किरदार को बहुत बड़ी सफलता मिली है।

16 से 23 फरवरी, 2025 दोपहर 2 और 7 बजे मुंबई के नीता मुकेश अम्बानी कल्चरल सेन्टर में ये प्ले दिखाया जाएगा।’हमारे राम’ प्ले में एक्टर राहुल बुचर राम की भूमिका में दिखाई देंगे,जो इस प्ले के लेखक, प्रोड्यूसर और एक्टर भी हैं इसके अलावा दानिश अख्तर(हनुमान), तरुण खन्ना(शिव), हरलीन कौर रेखी(सीता) और करन शर्मा (सूर्यदेव) के किरदार में दिखाई देंगे।

सिंगर सोनू निगम, शंकर महादेवन और कैलाश खेर ने भी इस प्ले के गीत के लिए अपनी आवाज़ दी हैं। लव और कुश से शुरू होनेवाला ये नाटक भगवान राम से उनकी माता सीता के बारे में पूछे गए सवालों पर आधारित हैं।

हमारे राम’ दर्शकों को भगवान राम और सीता की अमर कहानी और भगवान सूर्य के माध्यम से उनके शाश्वत प्रेम ,कठिनाइयो,परीक्षणों और विजय की यात्रा को दर्शाता हैं।

राम की भूमिका निभा रहे एक्टर और प्ले के प्रोड्यूसर राहुल बुचर कहते हैं कि” हमारे राम को रामायण कहानी में एक नया रूप लाने के लिए बड़ी की सहजता से नाटक को बुना गया हैं ताकि नई पीढ़ी को पसंद आ सके। आशुतोष राणा द्वारा रावण का संवेदनशील चित्रण सराहनीय हैं और निर्देशक गौरव भारद्वाज की ये अनमोल कोशिश खूब रंग ला रही हैं। “

फ़ेलिसिटी द्वारा प्रस्तुत किये गए इस विशाल प्रोडक्शन में मंच पर रामायण के अनकहे अध्यायों को उजागर करने के लिए रोशनी, बैक ग्राउंड स्कोर, एल ई डी बैकड्रॉप,लुभावने हवाई अभिनय, वीफक्स और 50 से अधिक नर्तकियों के समहू से रोमांचित होना शामिल हैं।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: