MP Board Result 2020 : बोर्ड परीक्षा के नतीजे हुए घोषित,

MP Board Result 2020 : बोर्ड परीक्षा के नतीजे हुए घोषित,

MPBSE MP Board Class 10th Result Live Updates: एमपी बोर्ड (MPBSE) 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के माध्यम से रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज यानी 4 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से दसवीं का रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे घोषित किया गया. इसके साथ ही इस साल एमपी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले करीब 11.5 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के माध्यम से रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

MPBSE 10th Result: ऐसे चेक करें एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

> सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.

> MP Board 10th result 2020 लिंक पर क्लिक करें.

> अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरने के बाद सबमिट करें.

> आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

> अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें.

बता दें कि इस साल एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में लगभग 11.5 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.

MP Board 2020: कोरोना के चलते प्रभावित हुई थी 10वीं की परीक्षा

मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board Result) की 10वीं की परीक्षाएं कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रभावित हुई हैं. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन बोर्ड (MPBSE) 10वीं की परीक्षा 03 मार्च 2020 से शुरू होकर 27 मार्च 2020 को खत्म होनी थी, लेकिन कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन की वजह से एमपी बोर्ड ने 20 मार्च से लेकर 11 अप्रैल 2020 तक की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं. इससे 10वीं के दो पेपर प्रभावित हुए.

स्थगित परीक्षाओं में कोई छात्र नहीं फेल

एमपी बोर्ड की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हुई 2 विषयों की परीक्षाओं में छात्रों को प्रमोशन दिया जाएगा. इस विषय में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा.

MP Board Result: पिछले साल 61.32 फीसदी रहा था रिजल्ट

पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं में लड़कियों ने बाजी मारी थी. एमपी बोर्ड में 10वीं का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था. पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा था. जिसमें 63.69% लड़कियां और 59.15% लड़के पास हुए थे. एमपी बोर्ड 10वीं में सागर जिले के गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने टॉप किया था. दोनों के 500 में से 499 मार्क्स थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: