माँ ने अपने शराबी बेटे की हत्या की !
घटना छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर के कांकेर ज़िले की बताई जा रही जहाँ एक माँ ने अपने शराबी बेटे की सिर्फ इसलियें हत्या कर दी क्युकी वो अक्सर शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था !
हालाँकि हत्या करने के बाद उसने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया !पुलिस ने मृतक युवक का नाम जितेंद्र निषाद बताया है जिसकी आयु वर्ष बताई जा रही ! बताया जा रहा की जितेंद्र शराब पीकर घर आया और अपने रिश्तेदारों से लड़ने लगा और गाली गलोच भी करने लगा ! इसके बाद उसकी अपने ही रिश्तेदार से झगड़ा होने लगा ! तभी उसकी माँ इस झगड़े में बचाव करने लगी तो उसने उन्हें भी गाली दी ,इससे आहत उसकी माँ ने उसकी गाला दबाकर हत्या कर दी ! पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !