सर्राफ की दुकान में नकब लगाकर लाखों की चोरी
बरेली के सेंथल कस्बे में मेन रोड पर स्तिथ गुप्ता मार्केट में आनंद ज्वैलर्स की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों पीछे की दीवार में नकब लगाकर लाखों की चोरी कर ली। ग्राम गोसलपुर निवासी बांकेलाल पुत्र लक्ष्मण प्रसाद कस्बा सेंथल में गुप्ता मार्केट में आनंद ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं। दुकान स्वामी बांकेलाल ने बताया रोज की तरह वो शुक्रवार को भी लगभग शाम 5 बजे दुकान बंद करके अपने ग्राम गोसलपुर स्तिथ घर चले गए। सुबह जब उनके बराबर में अलवी ज़ैदी अपना मेडिकल खोलने आए तो उन्होने सर्राफा की दुकान में नकब लगी देखकर उन्हे फोन कर चोरी की सूचना दी। दुकान के ताले खोलकर देखा तो तिजोरी के ताले टूटे हुए हैं और उसमे रखे 10 किलो चांदी के जेवर, 300 ग्राम सोने के जेवर वा 500 ग्राम उनके और उनके भाई आनंद स्वरूप और सेवाराम के घरेलू जेवर 15000 हजार की नकदी वा जरूरी कागजात समेत लगभग 28 लाख की चोरी कर ले गए चोर। चोरी की सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचे एसओ श्रीकांत दिर्वेदी और एसआई मुकेश कुमार त्यागी ने मौके का मुआयना किया।
फ़ोरंसिक टीम ने लिए नमूने फ़ोरंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और दुकान से नमूने लिए। टीम को दुकान के अंदर से एक सब्बल मिला है जिसको पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया। डॉग स्क्वाड ने भी की जांच जांच करने के लिए कुत्ते को लाया गाया लेकिन उससे भी कोई सुराग नही मिला। दोपहर लगभग दो बजे सीओ भी मौके पर पहुंचे। सीओ गिरीश कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर अपने तरीके से जांच की।