महानगर कॉंग्रेस की सभा में बड़ी संख्या में लोग कॉंग्रेस में शामिल !
मलूकपुर में महानगर कॉंग्रेस कमेटी की सभा का आयोजन किया गया ! सभा में *महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ के नेतृत्व में* आज दर्जनों लोगो नें कॉंग्रेस का हाथ थामा !
इस अवसर पर *चौधरी असलम मियाँ* नें कहा कि तीन राज्यों में कॉंग्रेस नें कर्ज माफी कर आमजन में अपनी पार्टी का विशवास स्थापित कर यह वायदा भी किया है कि देश की सत्ता में आते ही पूरे भारत के किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा जिससे आमजन मे कॉंग्रेस के प्रति भारी उत्साह एवं विशवास उमड़ रहा है। *सभा में प्रदेश महामंत्री अजय शुक्ला* नें कहा कि आम चुनाव में भाजपा व आर एस एस को केवल कॉंग्रेस पार्टी ही सत्ता से बेदखल कर सकती है ! हम लोग कॉंग्रेस को सत्ता में लाने के लक्ष्य पर ही काम करे। सभा में पूर्व *महापौर सुप्रिया एरन* नें कहा कि अब छोटे एवं क्षेत्रिय दलो, तथा साम्प्रदायिक दलो के दिन लद चुके है ! जनता केवल विकास और रोज़गार चाहती है इसीलिए नफ़रत बेचने वाली दुकाने अबकी बार बन्द हो जायेंगी ! 2019 में कॉंग्रेस ही सत्ता संभालेगी। *इस अवसर पर सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से* राहत अली, अमान खान, फैजी मुजाहिद अली नियाज़ी, वसीम खान राहिल, मुज़म्मिल अली नियाज़ी, टीपू, के तनवीर, शानू मज़हर अली,मंजर अली,ओम प्रकाश ,प्रभात सक्सेना,के नेतृत्व में दर्जनो लोगो नें कॉंग्रेस ज्वाईन की ! इस अवसर पर पर प्रमुख रूप से अवनीश बख्शी टोणू, राजेन्द्र सागर,हसनैन अंसारी, विजय मौर्या, मोहसिन रज़ा,योगेश जौहरी,अनीस सकलैनी, मुश्ताक गद्दी,मुदित प्रताप सिंह,रिषिपल गंगवार,अब्दुल अलवी, आदि उपस्थित रहे !