माँ चामुण्डा सिटी वारियर्स तथा हाथरस नाइट राइडर्स के बीच हुआ मुकाबला

cricket

हाथरसः डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रही सिटी हॉस्पीटल हाथरस प्रीमियर लीग में आज दो जबरदस्त कांटे के मुकाबले खेले गये। बुधवार को खेले गये पहले मैच में माँ चामुण्डा सिटी वारियर्स ने रॉटरी क्लब हाथरस सिटी को तथा दूसरे मैच में हाथरस नाइट राइडर्स ने लखन किशन लायन्स को हराया। मैच का शुभारम्भ राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद तथा एम0एल0डी0वी0 के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

सिटी हॉस्पीटल एच0पी0एल0 के चौथे दिन पहला मैच माँ चामुण्डा सिटी वारियर्स तथा रॉटरी क्लब हाथरस सिटी के मध्य हुआ। टॉस जीतकर रॉटरी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रॉटरी क्लब की शुरूआत निराशाजनक रही। निरन्तर अन्तराल पर रॉटरी क्लब के विकेट गिरते गये। कप्तान आसू ने 5 चौकों तथा 1 छक्के की मदद से 17 गैंद में 29 रन तथा गोविन्द के 27 रनों की बदोलत पूरी टीम मात्र 114 निर्धारित 20 ओवर में बना पाई। माँ चामुण्डा वारियर्स के हर्ष तथा दीपक ने 2-2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माँ चामुण्डा वारियर्स की शुरूआत सधी हुई तथा धीमी रही। ऑपनर कपिल ने 27 गेंद पर 26 रन तथा कुलदीप ने 2 छक्कों की मदद से 8 गेदों पर 15 रन बनाकर माँ चामुण्डा सिटी वारियर्स को जीत दिला दी। रॉटरी क्लब से गेंदबाजी करते हुए गुल्फाम तथा सौरभ ने 2-2 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच डानेश गुप्ता का चुना गया। मैच की एम्पाइरिंग अजय उपाध्याय व हरिकिशन ने की।

दूसरा मैच हाथरस नाइट राईडर्स तथा लखन किशन लायन्स के मध्य खेला गया। लखन किशन लायन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लखन किशिन लायन्स का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान सोनू गुप्ता ने शानदार पारी खेलते हुए 23 रन तथा टीटू ने तेज-तर्रार पारी खेलते हुए 4 छक्के तथा 2 चौकों की मदद से 15 बालों में 34 रन बनाये। लेकिन उसके बाद हाथरस नाइट राईडर्स के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए लखन किशन की पूरी टीम को 18 ओवर में 151 रनों पर आल आउट कर दिया। नाइट राईडर्स के वीरेश, फेजान और दीपक ने 2-2 विकेट लिए। जबाब में खेलने उतरी नाईट राइडर्स के ऑपनर बल्लेबाज मनीश वर्मा पहली ही गेंद पर बिना खाता खाले ही हो गये। उसके पश्चात कप्तान विकास शर्मा की मेराथन पारी जिसमें की 5 गगन चुंभी छक्के तथा 6 चौकों की मदद से 80 रन तथा दीपक के 27 व हिमांशू के 22 रनों ने लखन किशन के विशाल स्कोर को भी बौना कर मैच अंतिम झणों में जीत लिया। लखन किशन के बोलर जयंत ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलवा लखन-किशन का कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका। नाईट राइडर्स की टीम ने 2 विकेट से मैच जीता। एम्पाइरिंग राजेश शर्मा तथा डा0 नितिन मिश्रा ने की। कमैंट्री सौरभ जैन, मोहशिन तथा सुनील बेलवाल द्वारा की गई। स्कोरिंग सचिन व डोनेश गुप्ता द्वारा की गई। मैच में संजय अग्रवाल तथा राकेश अग्रवाल द्वारा प्रत्येक चौके पर 30 रू0 तथा प्रत्येक छक्के पर 100 रू0 का खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।मैच के दौरान आयोजक राहुल तिवारी, गौरव पचौरी, प्रवीन उपाध्याय, मुकुल दीक्षित, राजेश शर्मा, नितिन बागला के अतिरिक्त डी0आर0बी0 के प्रधानाचार्य रामनिवास दुवे, सुरजीत सिंह, जिला पी0टी0आई0 बलवीर सिंह, कमल कांत सिन्हा, प्रभू दयाल दीक्षित, विमल प्रधान, विष्णू राजपूत, राघवेन्द्र गुप्ता, सतीश पौरूष, सुजीत पचौरी, दिनेश चन्द्र दीक्षित, मनोज कुमार अग्रवाल, सुधाकर शर्मा, विकास अग्रवाल, हरीश अग्रवाल,, निशान्त उपाध्याय, सचिन गौड़, कौशल रघुवंशी, भगवती गुप्ता, मोहक गुप्ता, प्रवीन कुमार, अमित सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: