लखनऊ : कप्तानगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा थाना क्षेत्र का शातिर अपराधी ।

कप्तानगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा थाना क्षेत्र का शातिर अपराधी ।

कप्तानगंज /दिनांक 16.08.2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हेमराज मीणा जनपद बस्ती के आदेश के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी कलवारी महोदय श्री अनिल कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 16.08.2020 को थानाध्यक्ष श्री हरेकृष्ण उपाध्याय के नेतृत्व में उ0नि0 विनय पासवान मय फोर्स द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर दिनांक 15.08.2020 समय करीब 20.10 बजे ग्राम मांझा मढ़नी पार्क के पास एक व्यक्ति को नजायज देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद मो0 साईकिल TVS , DURALIFE के गिरफ्तार किया गया । थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 147/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
*अभियुक्त का विवरणः-*
1. गुलाम मोहम्मद उर्फ़ चन्दू पुत्र मो0 इसहाक ग्राम कटरी थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
बरामदगी का विवरणः-
1. नजायज देशी तमंचा 12 बोर
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
3. एक अदद मो0 साईकिल TVS , DURALIFE
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 16.08.2020 को थानाध्यक्ष हरेकृष्ण उपाध्याय के नेतृत्व  पर थाना कप्तानगंज के उ0नि0 श्री विनय पासवान मय हमराही फोर्स के साथ मुखबीर खास की सूचना पर दिनांक 15.08.2020 समय करीब 20.10 बजे ग्राम मांझा मढ़नी पार्क के पास एक व्यक्ति को नजायज देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद मो0 साईकिल TVS , DURALIFE के गिरफ्तार किया गया । फर्द बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 14/20 धारा 3/25 A.Act का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*पूछ ताछ का विवरणः-*
गिरफ्तार अभियुक्त दौरान पूछ ताछ पर बताया गया कि मेरे पास कोई व्यापार व कमाई का जरिया नही है इस कारण हम वाहन बुक कराकर, बुक वाहन के ड्राइवर की हत्या कर प्रयुक्त वाहन को बेच कर तथा अवैध गाँजा दूसरे जनपद से लाकर इस जनपद में बेचकर अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण करते है तथा साथ में अवैध तमंचा बिहार प्रात से खरीद कर उसकी बिक्री भी मेरे द्वारा की जाती है, इनसे पूछ ताछ के आधार पर इस अवैध व्यापार से सम्बन्धीत कई महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आये हैं, जिसके सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जायेगी ।
*अपराधिक इतिहासः-*
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना परिणाम
1. 856/07 8/22 NDPS Act थाना कप्तानगंज बस्ती आरोप पत्र प्रेषित
2 233/09 08/20 NDPS Act थाना कप्तानगंज बस्ती आरोप पत्र प्रेषित
3 1155/10 302/392/201/120B IPC थाना कोतवाली टाण्डा अंबेडकर नगर आरोप पत्र प्रेषित
4 649/11 3(1) UP गै0 एक्ट थाना कोतवाली टाण्डा अंबेडकर नगर आरोप पत्र प्रेषित
5 595/11 ¾ गु0एक्ट थाना कप्तानगंज बस्ती रिपोट चालानी प्रेषित
6 51/17 110 G थाना कप्तानगंज बस्ती रिपोट चालानी प्रेषित
7 147/20 3/25 A.Act थाना कप्तानगंज बस्ती विवेचना  प्रचलित
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 विनय पासवान
2. हे0का0 वीरेंदर यादव
3. का0 प्रशांत पाण्डेय
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: