Lucknow : UP-DGP नए कानून के तहत् पहली दो एफआईआर बरेली जोन के जिले अमरोहा और बरेली में दर्ज की गई
डीजीपी ने कहा की बरेली जोन में.अमरोहा और बरेली जिलों में नए कानूनों के तहत पहली दो एफआईआर दर्ज की गई हैं.. पहली अमरोहा में जबकि दूसरी बरेली में उन्होंने कहा कि.जनप्रतिनिधियों, पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों को नए कानूनों से अवगत कराने के लिए सभी पुलिस स्टेशनों में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.. श्री कुमार ने बताया कि जुलाई से पहले जिन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे उन्ही धाराओं में विवेचना की जाएगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़