Lucknow News:प्लेस-लखनऊ रिपोर्ट-प्रशान्त त्रिपाठी डाक्टरों की गुंडई बड़ी खबर
प्लेस-लखनऊ
रिपोर्ट-प्रशान्त त्रिपाठी
डाक्टरों की गुंडई
बड़ी खबर लोहिया अस्पताल के डाक्टरों ने की गुंडई। आस्पतल के सामने डियो खरीद रहे एक डाक्टर को जब दुकानदार ने डियो लगाने से मना किया तो डाक्टर ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। बंगाल घटना का विरोध कर रहे डाक्टर सीधे डिपार्टमेंटल स्टोर पर पहुंच गये और तोड़फोड करना शुरू। यही नहीं डिपार्टमेंट स्टोर का सामान भी उठा ले गये। स्टोर मालिक ने जब इस का विरोध किया तो उसको मारा पीटा भी