Bareilly news : कन्हैया गुलाटी के खिलाफ एक और धोखाधड़ी का मामला आया सामने
बरेली – कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी में एक और अमानत में खयानत और गाली गलौज का मामला दर्ज किया गया है।
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के ग्राम धनेटा के रहने वाले अक्षय कुमार पुत्र स्वर्गीय मुन्नालाल ने कन्हैया गुलाटी एजेंट विक्रम मौर्य और जगतपाल मौर्या के खिलाफ धोखाधड़ी करके पैसा हड़प लेने और मांगने पर गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज कराया है। अक्षय कुमार ने बताया कि उससे 3 लाख 64 हज़ार 800 रुपए कन्हैया गुलाटी पर बकाया है जो कि उससे रुपया दुगना कराने के नाम पर लिया गया था। अक्षय कुमार ने बताया कि रुपए मांगने पर हमेशा उसे टालमटोल करते रहे उसका रुपए हड़प लिया और वापस नहीं किया। अक्षय कुमार ने इस बाबत थाना फतेहगंज पश्चिमी में धारा 406, 504 के तहत कन्हैया लाल गुलाटी कैनविज इंडस्ट्रीज के मालिक एजेंट विक्रम मौर्य और जगतपाल मौर्या के खिलाफ दर्ज कराया है। सही कार्रवाई नहीं होने पर आज अक्षय कुमार ने एसएससी बरेली के समक्ष प्रस्तुत होकर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है।