Lucknow News : लखनऊ जा रहे जितिन प्रसाद के काफिले को धौरहरा की जनता ने कई जगह रोका
लखनऊ जा रहे जितिन प्रसाद के काफिले को धौरहरा की जनता ने कई जगह रोका.., महोली, मैगलगंज में जितिन के काफिले के आगे सड़क पर लेट गई जनता.., जितिन को रोक कर जनता ने की धौरहरा से लड़ने की मांग…,
धौरहरा को सिर्फ जितिन चाहिए के लगे नारे ..,लखनऊ जा रहे जितिन के काफिले को धौरहरा की जनता ने मैगलगंज में रोका..,जितिन के काफिले के सामने सड़क पर लेट गई जनता.., जितिन ने उग्र लोगों को समझाकर कहा शीर्ष नेतृत्व से करूंगा बात…, धौरहरा की जनता को संबोधित करते हुए भावुक हो गए जितिन.., आखों में आंसू भरे जितिन बोले धौरहरा से मेरा भावनात्मक रिश्ता …, मैं कहीं से चुनाव लड़ूँ लेकिन मेरी आत्मा धौरहरा में बसती है -जितिन प्रसाद, जितिन को धौरहरा से लड़ाने के लिए रोरोकर सड़क पर बदहवाश हुई महिलाएं औऱ समर्थक.., समर्थकों की उग्र भीड़ देख लगाई गई भारी पुलिस बल.., भीड़ को संभालने में पुलिस को उठानी पड़ी मशक्कत..,जितिन बोले मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही साजिशे हर पार्टी में होती लेकिन जनता का प्यार हर साजिश को करेगा नाकाम