लखनऊ : खतरनाक रसायनो के रिसाव व विस्फोट से आकस्मिक घटनाओं के रोकथाम हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

खतरनाक रसायनो के रिसाव व विस्फोट से आकस्मिक घटनाओं के रोकथाम हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
*देवरिया(सू0वि0) 26 अगस्त।*  खतरनाक रसायनो के रिसाव व विस्फोटक के रोकथाम हेतु आवश्यक सुरक्षा प्रणाली एवं जागरुकता के दृष्टिगत जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान ऐसी आकस्मिकता एवं दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये सभी एहतियाती उपायो को अपनाये जाने का निर्देश जिलाधिकारी सभी तेल कम्पनियों एवं जुडे अन्य संबंधित विभागो को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बैतालपुर डिपो में अवस्थित तेल कम्पनियां आॅफ साइड इमरजेन्सी प्लान तैयार रखे तथा तद्नुरुप अलग-अलग टाईमजोन में ड्रिल कार्यक्रम करायें, ताकि विभागो की तैयारियों का आकलन के साथ उनमें तत्परता व जागरुकता आ सके। उन्होने गैस वटरिंग प्लान्ट को सुरक्षा के उपायों को अपनाये जाने को कहा। उन्होने टैंकर डाईवरो की ट्रेनिंग सभी तेल कम्पनियों को कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने तेल की चोरी न हो, इसे सुनिश्चित कराये जाने एवं संलिप्त लोगो पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश के साथ ही गौरी बाजार थानाध्यक्ष को इसके लिये सक्रिय रहने एवं अन्य विभागों को कार्ययोजना बनाकर नियमित रुप से चेकिंग किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर को आयल डिपो के करीब के गांव के ग्राम प्रधानो में जागरुकता लाये जाने हेतु कार्य किये जाने को कहा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डा0सुरेन्द्र सिह को आॅयल डिपो के चारों कम्पनियों से निरन्तर संवाद बनाये रखने एवं आपदा प्रबंधन की तैयारियों को पूर्ण रखने का निर्देश दिया। कहा कि यदि कोई दिक्कत व कठिनायी इसमें आये तो मुझे अवगत कराते रहेगें। उन्होने अगली ड्रिल कार्यक्रम में सभी संबंधित विभागो यथा-रेलवे, आर0पी0एफ0, जी0आर0पी0, बी0डी0ओ0 आदि को भी सम्मिलित कराये जाने का निर्देश दिया।  उन्होने यह भी बताया कि आपदा प्रबंधन के लिये जनपद में कन्ट्रोल रुम स्थापित है, जिसका दूरभाष नम्बर 05568-222505, 220926 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है। इस पर किसी भी आकस्मिकता की जानकारी दी जा सकती है।जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक फैक्ट्री एस.के0 सिंह को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी फैक्ट्री में कोई अप्रिय घटना न हो तथा कम्पनियों द्वारा तैयार आॅफसेट इमरजेन्सी प्लान का भी समय समय पर अनुश्रवण करते रहे।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों एवं संसाधनो की उपलब्धता की जानकारी दी। उन्होने इंडियन डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क को विकसित किये जाने हेतु  सभी विभागो में आपदा प्रबंध प्रबंधन हेतु उपलब्ध संसाधनो उपकरणो की सूचना तत्कालिक रुप में उपलब्ध कराये जाने को कहा।
अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह ने सुझाव रखते हुए कहा कि आग लगने की घटना के प्रभावी नियंत्रण हेतु चारो कम्पनियां अपने स्तर से फायर लेबिल सर्विस सिस्टम को यदि विकसित करे तो यह काफी उपयोगी होगा। उन्होने पुलिस से अपेक्षित सभी मदद को उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया। कहा कि जब भी पुलिस के सहयोग की आवश्यकता होगी वह उपलब्ध कराया जायेगा।
ए0आर0टी0ओ0 राजीव चतुर्वेदी ने टैन्करो को तेज गति से चलाये जाने की बात रखी एवं ड्राइवरों का प्रशिक्षण कराये जाने की आश्यकता बतायी।  जिला पूर्ति अधिकारी बिनय कुमार सिंह ने तेल कम्पनियों को पेट्रोल पम्पो की चेकिंग किये जाने को कहा कि वे  मानको को सुनिश्चित कर रहे है या नही।
बैठक में क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अम्बिका राम, मुख्य अग्निशमन अधिकारी शंकर शरण राय, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, आपदा समन्वयक ब्रजेश पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सत्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष गौरी बाजार, बाटमाप, रेलवे सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी/कर्मचारी एवं बैतालपुर आॅचल डिपो के चारो कम्पनियों के प्रबन्धक/प्रतिनिधि गण आदि उपस्थित रहे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: