Lucknow : DGP को मिला अपेक्स पे स्केल
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी IPS प्रशांत कुमार को सरकार ने उच्चतम वेतनमान अपेक्स पे स्केल प्रदान कर दिया है यह वेतनमान अस्थाई DGP को दिया जाता है IPS प्रशांत कुमार से पहले IPS D S चौहान कार्यवाहक DGP को रिटायरमेंट से 1 दिन पहले दिया गया था।अपेक्स पे स्केल पाने वाले अफ़सरो को भविष्य में कई फ़ायदे मिलते है
सेलरी रिवीजन में फ़ायदा रिटायरमेंट के बाद किसी बड़े पद पर जाते है तो उसमें भी वरियता मिलती है पे मैट्रिक्स लेवल 17 के तहत वेतनमान
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल