लखनऊ : यूपी पुलिस की बड़ी सफलता, दबंग रेलवे ठेकेदार , हरदोई जिला पंचायत सदस्य
यूपी पुलिस की बड़ी सफलता, दबंग रेलवे ठेकेदार , हरदोई जिला पंचायत सदस्य
सुरेंद्र कालिया एमपी से गिरफ्तार, 50 हजार का है ईनामी
हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आएं है, जिसमे यूपी के अपराधियों ने मध्य प्रदेश में जाकर शरण ली है। यूपी पुलिस ने आज एमपी के मैहर में दबिश देकर एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला और उसके पति बाहुबली ठेकेदार सुरेन्द्र कालिया के विरुद्ध लखनऊ में मुकदमे दर्ज हैं। सुरेन्द्र कालिया 50 हजार का इनामी है। ऐसी खबर भी है कि सुरेंद्र कालिया सरेंडर करने की फिराक में था, उससे पहले ही यूपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, यूपी की लखनऊ पुलिस ने सोमवार को मैहर में दबिश दे कर तमाम आपराधिक मामलों में फरार चल रहे यूपी के लखनऊ के अपराधी और बाहुबली ठेकेदार सुरेंद्र उर्फ कालिया की जिला पंचायत सदस्य पत्नी रीता शुक्ला और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।लखनऊ में दर्ज हत्या के प्रयास और 420 के आरोपी रविवार की रात लगभग 7.45 बजे स्कार्पियो नम्बर up 78 dw 5519 से मैहर पहुंचे।
यहां उन्होंने बड़ा अखाड़ा के सामने स्थित विश्वकर्मा के मां यात्री निवास नाम के लॉज में कमरे बुक कराये। कमरों की बुकिंग के लिए इलाहाबाद के नाम पते वाली विवेक मिश्रा नामक शख्स की आईडी दी गई। पुलिस ने छापेमारी करके सबको गिरफ्तार कर लिया। ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि सुरेंद्र सरेंडर करने की फिराक में था।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ