लखनऊ : ग्राम मऊ मिनिस्टेडियम के पास रास्ते में सुबह से पड़ी तड़पती रही एक गाय गाय मालिक की बड़ी लापरवाही से गई गाय की जान

ग्राम मऊ मिनिस्टेडियम के पास रास्ते में सुबह से पड़ी तड़पती रही एक गाय गाय मालिक की बड़ी लापरवाही से गई गाय की जान
*लखनऊ।* लखनऊ के मोहनलालगंज ग्राम मऊ मिनिस्टेडियम से होते हुए खड्डनजे के बाद लगा हुआ कच्चा रास्ता जो कि नहर की तरफ निकल जाता है उसी कच्चे रास्ते पर बीचों बीच में आज शनिवार की सुबह से एक गाय अचानक से गिर गई। इस बात की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो मौके पर देखा गया कि गाय खून से लथपथ थी व उसके मुँह से छाग निकल रहा था। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसको पानी पिलाने की कोशिश की गई लेकिन पानी नही पी रही थी गाय तपती धूप में पड़ी तड़प रही थीं जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस बात से उपजिलाधिकारी किंशुक श्रीवास्तव मोहनलालगंज को एवं पशुओं के डॉ राम आधार वर्मा को अवगत कराया गया। कई घँटों से चिलचिलाती धूप में पड़ी गाय ने आखिरकार दम तोड़ दिया। जिसके बाद पहुंचे पशु डॉ ने गाय को मृत घोषित कर दिया और बताया कि किसी ज़हरीले जीव के काटने से गाय की मौत हुई है। बड़ी लापरवाही तो उस व्यक्ति की है जिसकी यह गाय थी स्थानीय लोगों द्वारा यह भी पता चला है कि मऊ गांव के ही निवासी किसी की गाय है वह सुबह आया था देख कर चला गया जिसने किसी को अवगत कराना जरूरी नहीं समझा इस गाय की मौत का जिम्मेदार किसको ठहराया जाना चाहिए जबकि समय रहते उसको बचाया जा सकता था। ऐसे पत्थर दिल गाय मालिक पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करनी चाहिए यह एक सबक होगा ऐसे लोगों को जो अपने जानवरों को पालते तो है लेकिन ऐसी स्थिति में बीच रास्ते में तड़पता छोड़ भाग जाते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में गायों को सुरक्षित रखने की बात कही जाती है लेकिन कड़वा सच है कि गाय सुरक्षित नहीं है। योगी जी कुर्सी जरा संभल कर रखिए आपकी जिम्मेदारी है अपनी जिम्मेदारियों से भागने से काम नहीं होगा। दिन प्रतिदिन सड़क हादसे में न जाने कितने बेजुबानों का एक्सीडेंट हो रहा है आखिर कार एक बेजुबान की जान शनिवार को चली ही गई इस गाय मालिक ने सही समय पर डॉ को सूचना दी होती तो शायद गाय को बचाया जा सकता था। देखने वाली बात है कि इस गाय मालिक पर क्या कुछ कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जाती हैं। और ऐसे ही अन्य बेजुबानों को मरने के लिए रास्ते में जो छोड़ कर भाग जाते हैं उनके लिए एक सबक होगा।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: