बरेली शौचालय में लग रही घटिया सामग्री
बरेली के जिला अधिकारी कार्यालय पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्टवादी )ने ज्ञापन दिया किसानों की बिभिन्न समस्या है ग्राम पंचायत पालपुर कमालपुर व रहमान पुर तहसील व प्रधान व सचिब दुआरा चुनबी रंजिश की बजह से पक्षपात निम्नलिखित कार्य किये गए जिससे गरीब व्यकितयों को उनका बाजिब हक व सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा शौचालय के निर्माण में धांधली , विधवा पेंशन में धांधली , राशन कार्ड में धांधली।